Current Affairs Hindi One Liners: 08 जून 2023-विश्व महासागर दिवस
One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें विश्व महासागर दिवस डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 आदि को सम्मलित किया गया है.

One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें विश्व महासागर दिवस डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 आदि को सम्मलित किया गया है.
1. डब्ल्यूटीसी फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज कौन बने है-ट्रैविस हेड
2. विश्व महासागर दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 08 जून
3. विश्व महासागर दिवस 2023 का थीम क्या है- “प्लैनेट ओशन: द टाइड्स आर चेंजिंग”
4. भारत ने ओडिशा तट से किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया- अग्नि प्राइम
5. किस राज्य सरकार ने प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए एयर प्यूरिफायर वाली बसें लॉन्च की हैं- पश्चिम बंगाल
6. बिम्सटेक एनर्जी सेंटर किस देश में स्थापित किया जायेगा- भारत
7. किसे पश्चिम बंगाल के राज्य चुनाव आयुक्त (SEC) के रूप में नियुक्त किया गया है- राजीव सिन्हा
8. देश के किस एयरपोर्ट पर यात्री बिना ऐप डाउनलोड किए 'डिजीयात्रा' का उपयोग कर सकते हैं- इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
इसे भी पढ़ें:
दूरदर्शन की मशहूर न्यूज़ प्रेज़ेंटर गीतांजलि अय्यर का निधन, 'ए डेट विद यू' से हुई थी फेमस
Agni Prime बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, जानें इस मिसाइल की खासियत
दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 6 भारतीय शहर शामिल, यहां देखें टॉप 25 प्रदूषित शहरों की लिस्ट
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS