Current Affairs Hindi One Liners: 09 जून 2023-मिस वर्ल्ड पेजेंट 2023
One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें मिस वर्ल्ड पेजेंट 2023, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 आदि को सम्मलित किया गया है.

One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें मिस वर्ल्ड पेजेंट 2023, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 आदि को सम्मलित किया गया है.
1. इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन जूनियर वर्ल्ड कप की मेडल लिस्ट में भारत किस स्थान पर रहा- पहले
2. मिस वर्ल्ड पेजेंट 2023 का आयोजन किस देश में किया जायेगा- भारत
3. अरब सागर में उठे 'बिपरजॉय साइक्लोन' को किस देश द्वारा नाम दिया गया है- बांग्लादेश
4. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है- विराट कोहली
5. किस भारतीय-अमेरिकी को हार्वर्ड विश्वविद्यालय के फाइनेंस विभाग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है- रितु कालरा
6. पहला भारत-फ्रांस-यूएई मेरीटाइम एक्सरसाइज का आयोजन कहां किया जा रहा है- ओमान की खाड़ी
7. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने किसानों को सशक्त बनाने के लिए किसके साथ एमओयू साइन किया है- अमेज़न किसान
8. मिस वर्ल्ड पेजेंट 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व कौन कर रहा है- सिनी शेट्टी
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 09 जून 2023-साइक्लोन 'बिपरजॉय'
WhatsApp's New Feature: क्या है वॉट्सऐप द्वारा लॉन्च किया गया नया फीचर 'चैनल्स'? जानें
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS