Current Affairs Hindi One Liners: 12 अप्रैल 2022
Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें केंद्रीय तिब्बती राहत समिति, लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार, हेलिना गाइडेड-मिसाइल और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.

Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें केंद्रीय तिब्बती राहत समिति, लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार, हेलिना गाइडेड-मिसाइल और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• भारत सरकार द्वारा भविष्य में परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए जितने नए स्थलों के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है- पांच
• केंद्र सरकार ने दलाई लामा की केंद्रीय तिब्बती राहत समिति (CTRC) को जितने करोड़ रुपए के सहायता अनुदान प्रदान करने की योजना का विस्तार कर वित्तीय वर्ष 2025-26 तक पाँच वर्षों के लिये बढ़ा दिया है-40 करोड़ रुपए
• विश्व बैंक और ‘एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक’ (AIIB) गुजरात सरकार की ‘मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस परियोजना’ के लिये जितने करोड़ रुपए का ऋण प्रदान करेंगे-7,500 करोड़ रुपए
• हाल ही में जिस देश ने ‘हेलिना’ गाइडेड-मिसाइल सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है- भारत
• पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार जिसे प्रदान किया जायेगा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
• भारत और जिस देश ने 11 अप्रैल 2022 को वाशिंगटन में 2+2 रक्षा और विदेश मंत्रालय वार्ता का आयोजन किया- अमेरिका
• मानव अन्तरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Human Space Flight) जिस दिन मनाया जाता है-12 अप्रैल
• वह देश जिसने 07 अप्रैल 2022 को एक नया पृथ्वी अवलोकन उपग्रह लॉन्च किया है- चीन
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments