Current Affairs Hindi One Liners: 22 सितम्बर 2023-पीएम किसान एआई-चैटबॉट

One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप 2023, पीएम किसान एआई-चैटबॉट, बुकर पुरस्कार 2023 आदि को सम्मलित किया गया है.

Bagesh Yadav
Sep 22, 2023, 16:36 IST
Current Affairs Hindi One Liners: 22 सितम्बर 2023
Current Affairs Hindi One Liners: 22 सितम्बर 2023

One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप 2023, पीएम किसान एआई-चैटबॉट, बुकर पुरस्कार 2023 आदि को सम्मलित किया गया है.
  
1. विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप 2023 में भारत की किस रेसलर ने कांस्य पदक जीता- अंतिम पंघाल 

2. एशियन डेवलपमेंट बैंक ने अफगानिस्तान को कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर के आवंटन की घोषणा की है- 400 मिलियन

3. भारतीय सेना किस देश के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास 'युद्ध अभ्यास 2023' में भाग लेगी- यूएसए 

4. किस देश ने रेलवे के सिग्नलिंग सिस्टम को विकसित करने के लिए भारत के इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ एक अनुबंध किया है- श्रीलंका 

5. भारतीय मूल की किस लेखिका के उपन्यास 'वेस्टर्न लेन' को बुकर पुरस्कार 2023 के लिए शार्टलिस्ट किया गया है- चेतना मारू 

6. पीएम किसान एआई-चैटबॉट (किसान ई-मित्र) को किसने लांच किया- कैलाश चौधरी 

7. सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट के गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में किसे नामित किया गया है- सुरेश गोपी 

इसे भी पढ़ें: 

Asian Games 2023: एशियन गेम्स के इतिहास में भारत ने अब तक कितने स्वर्ण पदक जीते है?

चेन्नई का फूड डिलीवरी बॉय बना 'स्पिन गुरु', सीधे वर्ल्ड कप 2023 की टीम से जुड़ा

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Monthly Current Affairs PDF

  • Current Affairs PDF July 2023
  • Current Affairs PDF August 2023
  • Current Affairs PDF September 2023
  • Current Affairs PDF October 2023
  • Current Affairs PDF November 2023
  • Current Affairs PDF December 2023
View all

Related Stories

Trending Categories

Latest Education News

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
Accept