One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें विश्व पर्यटन दिवस, 19वें एशियन गेम्स, ऑस्कर 2024 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री आदि को सम्मलित किया गया है.
1. भारतीय रिजर्व बैंक ने किस को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है- द कपोल को-ऑपरेटिव बैंक
2. T20I क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया- दीपेंद्र सिंह ऐरी
3. येस बैंक ने हाल ही में किसे होलसेल बैंकिंग का कंट्री हेड नियुक्त किया है- मनीष जैन
4. विश्व पर्यटन दिवस हर साल कब मनाया जाता है- 27 सितंबर
इसे भी पढ़ें: Current affairs quiz in hindi: 27 सितंबर 2023
5. ऑस्कर 2024 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में किस फिल्म को नामित किया गया है- 2018: एवरीवन इज ए हीरो
6. 19वें एशियन गेम्स में भारत के लिए 5वां स्वर्ण पदक किसने जीता- सिफ्ट कौर सामरा
7. कौन सी कंपनी भारत में भूकंप चेतावनी सेवा शुरू करने जा रही है- गूगल
8. इस वर्ष के विश्व पर्यटन दिवस का थीम क्या है- 'पर्यटन और हरित निवेश' (Tourism and Green Investments)
9. T20I इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड नेपाल के किस खिलाड़ी ने बनाया है- कुशल मल्ल
इसे भी पढ़ें:
सर्च इंजन तक सीमित नहीं रहा गूगल, जानें गूगल के नाम के पीछे की कहानी
नेपाल के दीपेंद्र ने तोड़ा T20I में युवराज सिंह का रिकॉर्ड, मैच में लिखे गए कई नए इतिहास