करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 03 मई 2021
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में घोषणा की कि भारत सरकार ने अगले दो वर्षों में जितने लाख करोड़ रुपये के सड़क निर्माण का लक्ष्य रखा है-15 लाख करोड़ रुपये
• वह देश जिसने हाल ही में जानवरों के लिए COVID-19 टीकों के पहले बैच का उत्पादन किया- रूस
• अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान दिवस (International Astronomy Day) जिस दिन मनाया जाता है-2 मई
• जो देश कम गति वाली ड्राइवरलेस कारों को चलाने की अनुमति देने वाला पहला देश बन गया है- ब्रिटेन
• अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस जिस दिन मनाया जाता है-1 मई
• कनाडा ने हाल ही में जिस देश को कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता प्रदान करने की घोषणा की है- भारत
• उत्तराखंड सरकार ने कोविड महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस साल होने वाली जिस यात्रा पर रोक लगा दी है- चारधाम यात्रा
• भारत के जिस पूर्व अटॉर्नी जनरल का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- सोली सोराबजी
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS