करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 05 मार्च 2021
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Council) जिस दिन मनाया जाता है-
4 मार्च
• वह देश जिसने तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) को लेकर कतर के साथ दस साल का समझौता किया है-
पाकिस्तान
• विश्व श्रवण दिवस (World Hearing Day) जिस दिन मनाया जाता है-
03 मार्च
• ईपीएफओ ने वर्ष 2020- 21 के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर ब्याज दर को जितने प्रतिशत पर बनाये रखने का फैसला किया-
8.5 प्रतिशत
• भारत सरकार की तरफ से जारी ‘ईज ऑफ लिविंग’ सूचकांक में 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में जो शहर प्रथम स्थान पर रहा है-
बेंगलुरू
• चीन ने पिछले वर्ष के अनुसार अपने रक्षा बजट में जितने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है-
6.8 प्रतिशत
• दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने जिसे टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया है-
डीन एल्गर
• भारत और जिस देश के शोधकर्ताओं ने झाड़ी मेंढकों की पांच नई प्रजातियों की खोज की है-
अमेरिका