IPL 2022: MS Dhoni फिर बने CSK के कप्तान, रवींद्र जडेजा ने छोड़ी कप्तानी
IPL 2022: टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले कप्तानी छोड़ने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) फिर से टीम की कमान संभाल लिए है. जडेजा ने खेल पर ध्यान देने के लिए धोनी को फिर से कप्तानी सौंप दी.

IPL 2022: चेन्नई टीम के कप्तान रवींद्र जडेजा ने 30 अप्रैल 2022 को अपना पद छोड़ दिया है. टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले कप्तानी छोड़ने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) फिर से टीम की कमान संभाल लिए है. जडेजा ने खेल पर ध्यान देने के लिए धोनी को फिर से कप्तानी सौंप दी.
इस सीजन में बतौर कप्तान धोनी ने पहला मैच 1 मई 2022 को हैदराबाद टीम के खिलाफ खेला और 13 रनों से शानदार जीत भी दर्ज की. इस मैच से पहले ही रवींद्र जडेजा ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में धोनी को वापस कमान संभालनी पड़ गई.
Ravindra Jadeja steps down and hands over the captaincy of Chennai Super Kings (CSK) back to MS Dhoni.#IPL2022 pic.twitter.com/vHrti6bwaZ
— ANI (@ANI) April 30, 2022
इतना बड़ा फैसला क्यों लिया गया?
बीच सीजन में इतना बड़ा फैसला क्यों लिया गया, इस पर मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने खुद ही खुलासा कर दिया है. उन्होंने कहा कि कप्तानी का असर रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन पर पड़ रहा था. टीम के लिए बैटर, फील्डर और बॉलर वाला रवींद्र जडेजा ही ज्यादा जरूरी है. दबाव वाला नहीं, इसलिए ये अहम फैसला लिया गया.
राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा
हैदराबाद टीम के खिलाफ मुकाबले में बतौर कप्तान मैदान पर उतरते ही धोनी ने राहुल द्रविड़ का एक अनोखा रिकॉर्ड तोड़ दिया. महेंद्र सिंह धोनी अब टी20 क्रिकेट में किसी टीम की कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. धोनी ने 40 साल और 298 दिन की उम्र में एक बार फिर से चेन्नई टीम की कमान अपने हाथों में ली.
यह रिकॉर्ड धोनी से पहले राहुल द्रविड़ के नाम था, जिन्होंने 40 साल और 268 दिन की उम्र में राजस्थान टीम की कप्तानी की थी. अन्य भारतीयों में सुनील जोशी (40 साल और 135 दिन), अनिल कुंबले (39 साल और 342 दिन) और सौरव गांगुली (39 साल और 316 दिन) शामिल हैं.
धोनी ने क्यों छोड़ी थी कप्तानी?
बता दें कि इससे पहले आईपीएल सीजन की शुरुआत में ही महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान के पद को छोड़ दिया था. उन्होंने इस दौरान कहा था कि भविष्य की टीम को तैयार करने के लिए उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. जिसके बाद जडेजा को कप्तानी मिली थी.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments