A traditional BRICS gathering: विदेश मंत्री एस जयशंकर ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक में हुए शामिल, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

BRICS Foreign Ministers Meeting: ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मणयम जयशंकर ने भाग लिया. यह बैठक दक्षिण अफ्रीका की की अध्‍यक्षता में आयोजित की गयी. यह बैठक दक्षिण अफ्रीका की की अध्‍यक्षता में आयोजित की गयी.  

 ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक
ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक

BRICS Foreign Ministers Meeting: ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मणयम जयशंकर ने भाग लिया. यह बैठक दक्षिण अफ्रीका की की अध्‍यक्षता में आयोजित की गयी. दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्‍ट्रीय संबंध और सहयोग मंत्री डॉ. नलेडी पेन्‍डोर ने इसका नेतृत्व किया. न्यूयार्क में आयोजित इस बैठक में रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोफ, ब्राजील के विदेश मंत्री कारर्लोस अल्‍बर्टो फ्रैंको फ्रैंका और चीन के विदेश मंत्री वांग यी शामिल हुए.

किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

  • सदस्य देशों ने जारी वैश्विक घटना क्रम सहित समूह की गतिविधियों और संयुक्‍त राष्‍ट्र के एजेंडा में शामिल मुद्दों पर चर्चा की.
  • वैश्विक मुद्दे: सदस्य देशों ने संयुक्‍त राष्‍ट्र एजेंडे में शामिल वित्‍तीय, राजनीतिक,सुरक्षा और आर्थिक मुद्दों पर अपने विचार साझा किये है. साथ ही सहयोग की भी प्रतिबद्धता दोहरायी है.
  • कोविड-19: सदस्यों ने COVID-19 निदान और चिकित्सा उत्पाद के उत्पादन और आपूर्ति को कवर करने के,TRIPS समझौते पर 12 वें विश्व व्यापार संगठन मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में हुए निर्णय को स्वीकार किया है.
  •   सदस्य देशों ने बहुपक्षीय प्रणाली, विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र और उसके प्रमुख अंगों को मजबूत करने और सुधारने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी.
  • आतंकवाद: आतंकवाद और उग्रवाद का मुकाबला करने में दोहरे मानकों को ख़ारिज करते हुए सदस्य देशों ने एकजुट होकर काम करने पर जोर दिया है.
  • सभी सदस्यों ने देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध नजर आये.
  • यूक्रेन: यूक्रेन मुद्दे पर सदस्यों ने मतभेदों और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी और इसके शांतिपूर्ण समाधान के लिए अनुकूल सभी प्रयासों का समर्थन किया है.
  • सतत विकास: ब्रिक्स सदस्यों ने सतत विकास लक्ष्यों को संतुलित और एकीकृत तरीके से लागू और हासिल करने का आह्वान किया.

ब्रिक्स 2023 की मेजबानी:

वर्ष 2023 ब्रिक्‍स सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता दक्षिण अफ्रीका करेगा. साथ ही भारत के विदेश मंत्री ने दक्षिण अफ्रीका की अध्‍यक्षता को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है. रूस सहित अन्य सदस्यों ने भी इस पर सहमति जताई है. इस वर्ष ब्रिक्स की मेजबानी चीन ने की थी, जिसका वर्चुअल आयोजन किया गया था.

ब्रिक्स (BRICS) के बारें में:

ब्रिक्स विश्व की प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है. जिसके सदस्य देश है- ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका. इनके संक्षेप नाम को ब्रिक्स नाम दिया गया है. वर्ष 2001 में ब्रिटिश अर्थशास्त्री जिम ओ'नील ने इसकी अवधारणा पेश की थी. इसका पहला शिखर सम्मेलन 16 जून 2009 को येकातेरिनबर्ग, रूस में आयोजित किया गया था. B-R-I-C-S क्रमानुसार सदस्य देश,प्रतिवर्ष ब्रिक्स शिखर सम्मलेन की अध्यक्षता करते है.  

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play