एफटीआईआई ने फिल्म समालोचना और समीक्षा कला में पाठ्यक्रम की घोषणा की
यह पाठ्यक्रम भोपाल की फिल्म निर्माता राजुला शाह द्वारा संचालित किया जाएगा, जो एफटीआईआई की पूर्व-छात्रा हैं. उन्होंने एफटीआईआई में साल 1997 से साल 2000 तक फिल्म निर्देशन का अध्ययन किया था.

भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) पुणे ने पहली बार फिल्म समालोचना और समीक्षा कला में एक पाठ्यक्रम की घोषणा की है. भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), दिल्ली के सहयोग से दिल्ली में 28 मई से 19 जून 2019 के बीच 20 दिन के पाठ्यक्रम को संचालित किया जायेगा.
एफटीआईआई के निदेशक भूपेन्द्र केंथोला ने कहा कि इससे सिनेमा के समालोचकों, फिल्म समीक्षकों, फिल्म ब्लॉगरों, शोधकर्ताओं, फिल्मजगत से जुड़े शिक्षाविदों और सिनेमा में विशेष रूचि रखने वाले किसी व्यक्ति की एक पुरानी मांग पूरी हुई है.
मुख्य बिंदु:
• यह पाठ्यक्रम भोपाल की फिल्म निर्माता राजुला शाह द्वारा संचालित किया जाएगा, जो एफटीआईआई की पूर्व-छात्रा हैं. उन्होंने एफटीआईआई में साल 1997 से साल 2000 तक फिल्म निर्देशन का अध्ययन किया था.
• फिल्म समालोचना के विषय में आधारभूत जानकारी प्रदान करने के लिए और सिनेमा का एक गंभीर दर्शक बनने के लिए भागीदारों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से यह पाठ्यक्रम तैयार किया गया है.
• समालोचनात्मक सोच के जरिये सिनेमा के इतिहास में महत्वपूर्ण फिल्मों का अध्ययन करना इस पाठ्यक्रम में शामिल है.
• एफटीआईआई की देशव्यापी फिल्मी शिक्षा के लिए एसकेआईएफटी (फिल्म और टेलीविजन के क्षेत्र में भारत को कौशल) के तहत यह पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है.
• इसके तहत देशभर के 37 महानगरों में 135 अल्पकालिक पाठ्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिनमें 5800 प्रशिक्षु शामिल हुए.
• यह पाठ्यक्रम सभी के लिए उपलब्ध है और इसके लिए कोई अधिकतम उम्र निर्धारित नहीं है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2019 है.पाठ्यक्रम संबंधी विवरण वेबसाइट www.ftii.ac.in पर उपलब्ध है.
आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरूर देखें!
भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई):
भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान भारत के पुणे शहर में स्थित हैं. यह संस्थान भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वशासी संस्था है. पुणे के प्रभात स्टूडियो परिसर में सन 1960 में इस संस्थान को स्थापित किया गया. विगत वर्षों में भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के छात्रों ने भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा एवं टेलीविजन के क्षेत्र में काफी नाम कमाया है.
यह भी पढ़ें: दहेज उत्पीड़न से परेशान महिलाएं कहीं भी दर्ज करा सकती हैं एफआईआर: सुप्रीम कोर्ट
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS