Cricket: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में, इस खिलाड़ी ने दो देशों के लिए जड़ा शतक, ऐसा करने वाले दूसरे क्रिकेटर बने
टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए जिम्बाब्वे के गैरी बैलेंस (Gary Ballance) ने दो देशों के लिए शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए है. वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए चार शतक लगा चुके है.

टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए जिम्बाब्वे के गैरी बैलेंस (Gary Ballance) ने दो देशों के लिए शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए है. जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करते हुए यह उनका पहला शतक था.
वेस्ट इंडीज के खिलाफ उन्होंने जिम्बाब्वे को ओर से टेस्ट डेब्यू किया. 33 वर्षीय गैरी बैलेंस ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक जड़ कर यह उपलब्धि हासिल की. इससे पहले वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके है.
A stunning performance from Gary Ballance 🏏
— ICC (@ICC) February 7, 2023
More on the Zimbabwe batter’s rare feat ⬇️
Watch every ball of the #ZIMvWI Tests - live and FREE on https://t.co/CPDKNxoJ9v 📺https://t.co/4KoJ2NmxSP
इंग्लैंड के लिए लगाये थे चार टेस्ट शतक:
हरारे, जिम्बाब्वे में जन्मे गैरी बैलेंस इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड का प्रतिनिधत्व कर चुके है. वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए चार शतक लगा चुके है.
बाएं हाथ के बल्लेबाज बैलेंस ने 2014 और 2017 के बीच इंग्लैंड के लिए अपने 23 टेस्ट मैच खेले थे. क्रिकेट के तीनों फोर्मेट मिलाकर वह इंग्लैंड की ओर से 42 बार खेले है. वह इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने के मामले में तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज थे.
वर्ष 2006 के अंडर-19 विश्व कप में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करने के बाद, गैरी बैलेंस बेहतर अवसरों की तलाश में इंग्लैंड चले गए और इंग्लैंड के लिए अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की.
2022 में जिम्बाब्वे से खेलने का लिया फैसला:
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लंबे समय तक बाहर रहने के बाद गैरी बैलेंस ने दिसंबर 2022 में घोषणा की कि वह जिम्बाब्वे के लिए खेलने के लिए खुद को उपलब्ध कराया है. जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करने के अवसर पर उन्होंने कहा कि मुझे खेल के लिए एक नया जुनून और उत्साह मिला है.
जनवरी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने से पहले बैलेंस ने जिम्बाब्वे के लिए एक T20I और दो एकदिवसीय मैचों में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया था.
दो देशों के लिए टेस्ट शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर:
दक्षिण अफ्रीका में केपलर वेसल्स (Kepler Wessels) ऐसे पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो देशों के लिए शतक जड़ा था.
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे वेसल्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चार टेस्ट शतक लगाये थे साथ ही उन्होंने ODI में ऑस्ट्रलिया के लिए एक शतक लगाया था.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेलते हुए उन्होंने दो टेस्ट शतक जड़े थे. उन्होंने 1992-1994 के दौरान दक्षिण अफ्रीका की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था.
Century on Zimbabwe Test debut for Gary Ballance 💪
— ICC (@ICC) February 7, 2023
Watch #ZIMvWI live and FREE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺
📝 Scorecard: https://t.co/kWH1ac3IPs | 📸: @ZimCricketv pic.twitter.com/7CCIADlD2Z
इसे भी पढ़े:
RBI जल्द लांच करेगा QR कोड आधारित कॉइन वेंडिंग मशीन, जानें यह कैसे होगा ऑपरेट?
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS