गूगल ने ‘बोलो’ ऐप लांच किया

इस ऐप की मदद से बच्चें बेहतर अंग्रेजी सीख सकते हैं. गूगल ने ग्रामीण व शहरी बच्चों को पढ़ाने के मकसद से बोलो नाम से ऐप लांच किया है.

Google launches Bolo reading app for children
Google launches Bolo reading app for children

विश्व की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल ने बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी सीखाने के लिए ‘बोलो’ ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप प्राथमिक कक्षा के बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी सीखने में मदद करेगा.

यह ऐप आवाज पहचानने की तकनीक तथा टेक्स्ट-टू-स्पीच तकनीक पर आधारित है. इस ऐप की मदद से बच्चें बेहतर अंग्रेजी सीख सकते हैं. गूगल ने ग्रामीण व शहरी बच्चों को पढ़ाने के मकसद से बोलो नाम से ऐप लांच किया है.

मुख्य तथ्य:

   इस ऐप में एक एनिमेटेड पात्र दीया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिये प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है.

   यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है. इसमें हिंदी और अंग्रेजी की करीब 100 कहानियां हैं.

   यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर नि:शुल्क उपलब्ध है. यह एंड्रायड 4.4 (किटकैट) तथा इसके बाद के संस्करण वाले सारे डिवाइस पर चल सकता है.

   यह ऐप प्राइमरी स्कूल के बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी सीखाएगा. यह ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस टेक्स्ट-टू-स्पीच तकनीक पर काम करेगा.

•   यह ऐप पांच से 10 साल के बच्चों के लिए काफी मददगार साबित होगा. इस ऐप की मदद से बच्चे सही तरह से भाषा का उच्चारण कर सकेंगे.

•   गूगल के द्वारा तैयार किए गए इस ऐप की मदद से बच्चे आसानी से हिंदी में कहानी, कविताएं और पजल गेम खेल सकेंगे.

   गूगल ने इस ऐप का उत्तर प्रदेश के करीब 200 गांवों में परीक्षण करके डेवलप किया है. परिणाम उत्साहजनक रहने के बाद इसे पेश किया गया.

90 किताबों की लाइब्रेरी:

बोलो ऐप में फिलहाल 90 किताबों की लाइब्रेरी तैयार की गई है. इसमें 50 किताबें हिंदी की और 40 अंग्रेजी में उपलब्ध हैं.

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने कॉमन मोबिलिटी एप्प ‘One Delhi’ लॉन्च किया

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Monthly Current Affairs PDF

  • Current Affairs PDF May 2023
  • Current Affairs PDF April 2023
  • Current Affairs PDF March 2023
  • Current Affairs PDF February 2023
  • Current Affairs PDF January 2023
  • Current Affairs PDF December 2022
View all

Monthly Current Affairs Quiz PDF

  • Current Affairs Quiz PDF May 2023
  • Current Affairs Quiz PDF April 2023
  • Current Affairs Quiz PDF March 2023
  • Current Affairs Quiz PDF February 2023
  • Current Affairs Quiz PDF January 2023
  • Current Affairs Quiz PDF December 2022
View all