Henley Passport Index 2023: दुनिया के पावरफुल पासपोर्ट्स की रैकिंग जारी, जानें क्या है भारत की रैंक

हाल ही में जारी हेनली पासपोर्ट इंडेक्स में जापान के पासपोर्ट को प्रथम स्थान मिला है. जापान लगातार पांचवें साल अपनी टॉप पोजीशन बनाएं रखा है. रैंकिंग में फ्री वीजा एंट्री को आधार पर तैयार किया गया है.     

दुनिया के पावरफुल पासपोर्ट्स की रैकिंग जारी
दुनिया के पावरफुल पासपोर्ट्स की रैकिंग जारी

Henley Passport Index 2023: हाल ही में हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2023 (Henley Passport Index) जारी किया गया है. इस रैंकिंग में जापान के पासपोर्ट को प्रथम स्थान मिला है. जापान लगातार पांचवें साल अपनी टॉप पोजीशन बनाएं रखा है. भारत के पासपोर्ट को इस रैंकिंग में 85वां स्थान मिला है. रैंकिंग में फ्री वीजा एंट्री को आधार बनाया गाया है. 

सिंगापुर और साउथ कोरिया इस रैंकिंग में संयुक्त दूसरे स्थान पर है. जापान के पासपोर्ट धारकों को ग्लोबल लेवल पर 193 ग्लोबल डेस्टिनेशन पर फ्री वीजा एंट्री (visa-free entry) मिली है. जिसके आधार पर जापान के पासपोर्ट को प्रथम स्थान मिला है. यूएस का पासपोर्ट इस लिस्ट में सातवें स्थान पर है.

दुनिया के टॉप 10 पावरफुल पासपोर्ट:

रैंक देश  फ्री वीजा एंट्री डेस्टिनेशन 
1 जापान    193
2 सिंगापुर, दक्षिण कोरिया    192 
3 जर्मनी, स्पेन    190
4 फिनलैंड, इटली, लक्ज़मबर्ग  189
5 ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, नीदरलैंड, स्वीडन  188
6 फ्रांस, आयरलैंड, पुर्तगाल, यूनाइटेड किंगडम    187
7 बेल्जियम, चेक गणराज्य, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका    186
8 ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ग्रीस, माल्टा 185
9 हंगरी, पोलैंड  184
10 लिथुआनिया, स्लोवाकिया  183

भारत की स्थिति:

भारतीय पासपोर्ट धारकों को भूटान, इंडोनेशिया, मकाओ, मालदीव,श्रीलंका, थाईलैंड, केन्या, मॉरीशस, सेशेल्स, जिम्बाब्वे, युगांडा, ईरान और कतर जैसे 59 डेस्टिनेशन के लिए फ्री वीजा एंट्री मिल सकती है. भारत पिछले साल इस रैंक में 87वें स्थान पर था.

भारत के पड़ोसी देशों की स्थिति:

रैंक  देश   
 66   चीन   
100    श्रीलंका 
101   बांग्लादेश 
103    नेपाल 
106   पाकिस्तान 

हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के बारें में:

हेनली पासपोर्ट इंडेक्स लंदन स्थित हेनली एंड पार्टनर्स द्वारा प्रतिवर्ष तैयार किया जाता है. हेनली एंड पार्टनर्स के अनुसार यह रैंकिंग दुनिया के सभी पासपोर्टों की मूल रैंकिंग को प्रदर्शित करता है. हेनली एंड पार्टनर्स इस रैंकिंग के लिए इंडेक्स इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के डेटा का उपयोग करता है जो एक इंटर-एयरलाइन का प्रबंधन देखता है.   

इसे भी पढ़े:

Most polluted city in India: CPCB रिपोर्ट जारी, जानें कौन रहे 2022 में भारत के 10 सबसे प्रदूषित शहर

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play