करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 19 अक्टूबर 2021
Hindi Current Affairs One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें आयुध निर्माणी बोर्ड, अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.

Hindi Current Affairs One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें आयुध निर्माणी बोर्ड, अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• आईसीसी ने जिसके साथ मिलकर बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए समझौता किया है- यूनिसेफ
• अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस (International Day of Rural Women) जिस दिन मनाया जाता है-15 अक्टूबर
• हाल ही में जिस देश ने एक ‘परमाणु-सक्षम हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल’ का परीक्षण किया- चीन
• प्रधानमंत्री मोदी ने आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB) के पुनर्गठन के माध्यम से बनाए गए जितने रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (PSU) को राष्ट्र को समर्पित किया- सात
• केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का निवास प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाली पहली महिला जो बन गयी हैं- फातिमा बानो
• पश्चिमी कमान के चीफ ऑफ़ स्टाफ का पदभार हाल ही में जिसने ग्रहण कर लिया है- लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा
• जिस देश के पहले टेस्ट कप्तान बांदुला वर्णपुरा (Bandula Warnapura) का 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- श्रीलंका
• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने साइबर सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों से जुड़े निर्देशों का पालन नहीं करने पर जितने रूपए का जुर्माना लगाया है-1.95 करोड़ रूपए
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments