India Current Affairs 2012. प्रणव मुखर्जी ने 26 जून 2012 को केन्द्रीय वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. वह 14वें राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में उम्मीदवार हैं
Corporate/Bussiness Current Affairs 2012. फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) शेरिल सैंडबर्ग को 26 जून 2012 को कंपनी की आठ सदस्यीय निदेशक मंडल में शामिल किया गया....
Corporate/Bussiness Current Affairs 2012. सोम मित्तल अतिरिक्त दो वर्षों तक नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कम्पनीज (नास्काम) के अध्यक्ष बने रहेंगे
कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश की अदालत द्वारा उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप तय किए जाने के बाद 26 जून 2012 को केंद्र सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया
India Current Affairs 2012. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के राजा परवेज़ अशरफ ने 22 जून 2012 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद की शपथ ली. उन्होंने युसुफ रज़ा गिलानी का स्थान लिया. उन्हें 342 सदस्यों वाली सदन नेशनल असेम्बली में प्रधानमंत्री के लिए हुए मतदान में 211 मत मिले. जबकि पीएमएल (एन) के महताब अब्बासी को 89 वोट मिले. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के महासचिव रह चुके राजा परवेज अशरफ का संबंध पंजाब के तालुक़ा गुजर ख़ान से है...
India Current Affairs 2012. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए, NIA) के संस्थापक महानिदेशक राधा विनोद राजू का लंबी बीमारी के बाद कोच्चि में 21 जून 2012 को निधन...
India Current Affairs 2012. संस्कृत, अरबी, फारसी, पाली और प्राकृत भाषाओं में उल्लेखनीय योगदान के लिए 53 लोगों को वर्ष 2010 और 2011 के राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार से सम्मानित...
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
Accept