बीते दो वर्षों में भारतीय उपमाहाद्वीप में कम वर्षा हुई है जिससे देश के कई हिस्सों में सूखा पड़ा और लाखों ग्रामीण लोगों का जीवन प्रभावित हुआ.केरल और पुणे के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार मध्य एशिया के उपर के वातावरण के लगातार ठंडा होने से 2020 और 2049 के बीच सूखे की आवृत्ति को बढ़ाएगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल के आर्थिक मामलों की समिति-सीसीई ने 31 मई 2016 को नई योजना कृषि प्रधानमंत्री सिंचाई योजना को मंजूरी दी.
क्वांटम कम्युनिकेशन सेटेलाईट से संचार व्यवस्था में क्रन्तिकारी परिवर्तन आ सकते हैं. इस परियोजना में सेटेलाईट प्रक्षेपण एवं चार बिल्डिंगों का निर्माण शामिल है. इसके अतिरिक्त एक अन्तरिक्ष क्वांटम टेलिपोर्टेशन का भी विकास किया जायेगा.
आचार्य बालकृष्ण ने इस परियोजना के लिए यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह के सामने सात सौ एकड़ जमीन का प्रस्ताव रखा है. योग पीठ की तरफ से जमीन हेतु प्राधिकरण में आवेदन किया जाएगा.
लांबा एडमिरल आर के धवन का स्थान लेंगे जो सेवानिवृत्त हो रहे हैं. डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के छात्र रह चुके लांबा नौसेना प्रमुख बनने वाले 21 वें भारतीय होंगे.
एलिस्टर कुक की आयु 31 वर्ष 5 माह एवं 5 दिन है, उन्होंने यह उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के चौथे दिन नुवान प्रदीप की गेंद पर फ्लिक लगाकर हासिल की.
इस पुरस्कार के तहत संगीतकार रहमान को "फ्राम द हार्ट- द वर्ल्ड ऑफ ए आर रहमान्स म्यूजिक" विषय पर व्याख्यान देने के लिए जापान आमंत्रित किया गया है. यह सम्मान प्रत्येक वर्ष दिया जाता है.
टूर्नामेंट में पूनिया ने 62.62 मीटर दूर डिस्कस फेंक कर ज़रुरी मानदंड हासिल किया और स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही. उनकी प्रतिद्वंद्वी स्टेफिनी ब्राउन 60.50 की दूरी तक ही डिस्कस फेंक पायी.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
Accept