आईआईटी दिल्ली और डीयू दुनिया के टॉप 200 संस्थानों में शामिल: अध्ययन

अध्ययन के अनुसार, महज़ 16 फीसदी भारतीय कंपनियां संस्थान के भीतर ही प्रशिक्षण देती हैं जबकि चीन में यह 80 प्रतिशत हैं. इसमें कहा गया कि भारतीय ग्रेजुएट्स के बेहद छोटे हिस्से को रोजगार के लायक माना जाता है.

IIT Delhi, DU among world’s top 200 universities: Study
IIT Delhi, DU among world’s top 200 universities: Study

विश्व के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में देश के महज दो संस्थान आईआईटी दिल्ली और दिल्ली विश्वविद्यालय ही स्थान बनाने में कामयाब हो सके हैं. उद्योग संगठन एसोचैम और यस इंस्टीट्यूट के सर्वेक्षण से यह जानकारी सामने आयी है.

इस अध्ययन में अमेरिका के 49, ब्रिटेन के 30, जर्मनी के 11 तथा चीन एवं ऑस्ट्रेलिया के 8-8 संस्थानों को जगह मिली है.

CA eBook


अध्ययन से संबंधित मुख्य तथ्य:

•    मेधावी प्रतिभाएं अध्ययन के लिए विकसित देशों में चले जाते हैं और अन्य देशों में बौद्धिक और आर्थिक मूल्यों का योगदान देते हैं.

•    एक आकलन के अनुसार छह लाख भारतीय विद्यार्थी विदेश में पढ़ रहे हैं और उन देशों में 20 अरब डॉलर सालाना से अधिक खर्च कर रहे हैं.

 

 

•    अध्ययन के अनुसार, महज 16 प्रतिशत भारतीय कंपनियां संस्थान के भीतर ही प्रशिक्षण देती हैं जबकि चीन में यह 80 प्रतिशत है.

•    भारतीय स्नातकों के बेहद छोटे हिस्से को रोजगार के लायक माना जाता है.

 

राष्ट्रीय रोजगार रिपोर्ट 2013:

राष्ट्रीय रोजगार रिपोर्ट 2013 के अनुसार, विज्ञान- वाणिज्य समेत सभी शैक्षणिक वर्गों में रोजगार की योग्यता 25 प्रतिशत से भी कम है.

अध्ययन में कहा गया कि भारतीय उच्च शिक्षा जगत रोजगार के अल्प स्तर, शोध की कमी तथा नवाचार एवं उद्यमिता की सीमित संभावनाओं जैसी समस्याओं से जूझ रहा है.

इससे उबरने के लिए उच्च शिक्षा प्रणाली को उभरती आर्थिक वास्तविकताओं तथा उद्योग जगत की जरूरतों के अनुकूल बनाने के साथ ही सुसंगठित एवं भविष्य आधारित शैक्षणिक रूपरेखा तैयार करना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें: जलवायु परिवर्तन की वजह से भारत में हो सकती है खाद्यान की कमी: अध्ययन

 

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play