Miss World 2023: भारत में 27 साल बाद होगा मिस वर्ल्ड पेजेंट का आयोजन, सिनी शेट्टी भारत को करेंगी प्रेजेंट

Miss World 2023: इस साल भारत में 27-साल के अंतराल के बाद मिस वर्ल्ड पेजेंट का आयोजन होने जा रहा है. भारत में पिछली बार वर्ष 1996 में इस इंटरनैशनल पेजेंट का सफल आयोजन किया गया था. जानें भारत में कब और कहां होगा इसका आयोजन.

भारत में 27 साल बाद होगा मिस वर्ल्ड पेजेंट का आयोजन
भारत में 27 साल बाद होगा मिस वर्ल्ड पेजेंट का आयोजन

Miss World 2023: मिस वर्ल्ड पेजेंट के आयोजन को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है. इस साल भारत में 27-साल के अंतराल के बाद मिस वर्ल्ड पेजेंट का आयोजन होने जा रहा है. भारत में पिछली बार वर्ष 1996 में इस इंटरनैशनल पेजेंट का सफल आयोजन किया गया था. 

मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइज़ेशन की सीईओ और चेयरपर्सन जूलिया मॉर्ले (Julia Morley) ने इस बारें में जानकारी दी है. मिस वर्ल्ड का यह बहुप्रतीक्षित आयोजन इस साल नवंबर में होने की उम्मीद है जो इसके आयोजन का 71वां संस्करण होगा.

मिस वर्ल्ड पेजेंट 2023, हाइलाइट्स:

मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइज़ेशन की सीईओ और चेयरपर्सन जूलिया मॉर्ले ने एक बयान में कहा कि 30 साल पहले मैं इस अतुलनीय देश (भारत) में आई थी तब से ही मेरा भारत से गहरा लगाव रहा है.  

साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की अनूठी और विविध संस्कृति, विश्व स्तर के आकर्षण और लुभावनी जगहों को बाकी दुनिया के साथ साझा करने के लिए मै उत्साहित हूँ. 

इस ब्यूटी पेजेंट में उत्तर प्रदेश आकर्षण का केंद्र होगा, वाराणसी और आगरा में इसके तहत कई रैम्प का आयोजन किया जाएगा.   

130 देशों की सुंदरियां लेगी भाग: 

71वां मिस वर्ल्ड 2023 के इस महासंगम में 130 से अधिक देशों के प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है. इसका आयोजन भारत के विभिन्न शहरों में महीने भर के लिए आयोजित किया जायेगा. इस साल जो भी विजेता होगा उसे मौजूदा मिस वर्ल्ड करोलिना बेलवास्का ताज पहनायेंगी.

सिनी शेट्टी करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व:

मौजूदा मिस इंडिया वर्ल्ड सिनी शेट्टी (Sini Shetty) इस बार के मिस वर्ल्ड पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. सिनी शेट्टी ने भारत में आयोजन को लेकर कहा कि वह भी भारत में इसके आयोजन को लेकर उत्साहित और उत्सुक है.        

मौजूदा मिस वर्ल्ड ने क्या कहा:

मौजूदा मिस वर्ल्ड पोलैंड की करोलिना बेलवास्का (Karolina Bielawska) इस समय भारत में मिस वर्ल्ड पेजेंट का प्रचार प्रसार कर रही है. बेलवास्का ने एक बयान में कहा कि वह इस "खूबसूरत देश" में अपना ताज सौंपने के लिए उत्साहित हैं, जो मिस वर्ल्ड के मूल्यों को और आगे लेकर जायेगा. 

बेलवास्का ने आगे कहा कि पूरी दुनिया में भारत का आतिथ्य सत्कार सबसे बड़ा है. मैं यहां दूसरी बार आई हूं और यहां मुझे घर जैसा महसूस होता है.    

किन भारतियों ने जीता है मिस वर्ल्ड पेजेंट:

भारत की सुन्दरियां यह ताज छह बार जीत चुकी है. भारत की पहली मिस वर्ल्ड रीता फारिया है, जिन्होंने वर्ष 1966 में यह ताज अपने नाम किया था. यहां देखें पूरी लिस्ट- 

क्र. सं विजेता वर्ष
1 रीता फारिया   1966
2 ऐश्वर्या राय  1994
3 डायना हेडन    1997
4 युक्ता मुखी  1999 
5 प्रियंका चोपड़ा 2000
6 मानुषी छिल्लर    2017

इसे भी पढ़ें:

WhatsApp's New Feature: क्या है वॉट्सऐप द्वारा लॉन्च किया गया नया फीचर 'चैनल्स'? जानें

Current affairs quiz in hindi: 08 जून 2023-डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023

दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 6 भारतीय शहर शामिल, यहां देखें टॉप 25 प्रदूषित शहरों की लिस्ट


 

 
 

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Monthly Current Affairs PDF

  • Current Affairs PDF September 2023
  • Current Affairs PDF August 2023
  • Current Affairs PDF July 2023
  • Current Affairs PDF June 2023
  • Current Affairs PDF May 2023
  • Current Affairs PDF April 2023
View all

Monthly Current Affairs Quiz PDF

  • Current Affairs Quiz PDF September 2023
  • Current Affairs Quiz PDF August 2023
  • Current Affairs Quiz PDF July 2023
  • Current Affairs Quiz PDF June 2023
  • Current Affairs Quiz PDF May 2023
  • Current Affairs Quiz PDF April 2023
View all