Raja J Chari: भारतीय-अमेरिकी यूएस एयरफोर्स में ब्रिगेडियर जनरल ग्रेड पर नियुक्ति के लिए नामित

भारतीय मूल के अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री राजा जे चारी को अमेरिकी एयर फ़ोर्स में सेना ब्रिगेडियर जनरल के ग्रेड पर नियुक्ति के लिए नामित किया गया है. वह वर्तनाम में नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन, जॉनसन स्पेस सेंटर, टेक्सास में क्रू -3 कमांडर के रूप में कार्यरत है.

कौन है राजा जे चारी?
कौन है राजा जे चारी?

Raja J Chari: भारतीय मूल के अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री राजा जे चारी (Raja J Chari) को अमेरिकी एयर फ़ोर्स में सेना ब्रिगेडियर जनरल के ग्रेड पर नियुक्ति के लिए नामित किया गया है. 

इसकी घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा की गयी है. अमेरिकी रक्षा विभाग के अनुसार, सीनेट द्वारा इसकी पुष्टि की जानी है जो सभी वरिष्ठ नागरिक और सैन्य नियुक्तियों को मंजूरी देती है. ब्रिगेडियर जनरल संयुक्त राज्य अमेरिका में एयर फ़ोर्स का वन स्टार जनरल ऑफिसर रैंक है. यह पोस्ट कर्नल के ऊपर और मेजर जनरल के नीचे आती है.

एक बयान में कहा गया है कि 45 वर्षीय चारी को ब्रिगेडियर जनरल के पद पर नियुक्ति के लिए नामित किया गया है. वह वर्तनाम में नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन, जॉनसन स्पेस सेंटर, टेक्सास में क्रू -3 कमांडर और एक अंतरिक्ष यात्री के रूप में कार्यरत है.

कौन है राजा जे चारी?

राजा जे चारी का पूरा नाम राजा जॉन वुरपुतूर चारी (Raja Jon Vurputoor Chari) है. वह एक अमेरिकन टेस्ट-पायलट नासा के अंतरिक्ष यात्री है.
वह यू एस एयर फ़ोर्स एकेडमी, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और यूएस नेवल टेस्ट पायलट स्कूल से ग्रेजुएट है. राजा ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से ही एयरोनॉटिक्स में मास्टर्स डिग्री भी हासिल की है.

वह यूएस एयर फ़ोर्स में कर्नल के पद पर तैनात है उनके पास 2,500 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव हासिल है.         

राजा ने 461वें फ्लाइट टेस्ट स्क्वाड्रन के कमांडर के रूप में भी काम किया है. उनकी लीडरशिप के गुण के कारण उन्हें कैलिफोर्निया में एडवर्ड्स एयर फोर्स बेस में F-35 इंटीग्रेटेड टेस्ट फोर्स के डायरेक्टर के रूप चुना गया था.

राजा चारी का जन्म मिल्वौकी, विस्कॉन्सिन में 24 जून 1977 में हुआ था वह अपने पिता श्रीनिवास वी. चारी से काफी प्रेरित थे.    

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को किया था लीड:

टेस्ट पायलट में उनके अनुभव को देखते हुए, वर्ष 2020 में नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए स्पेसएक्स क्रू-3 मिशन (SpaceX Crew-3 mission) के कमांडर के रूप में चुना था. यह मिशन 10 नवंबर, 2021 को लॉन्च हुआ था.   

नासा करियर:

राजा चारी वर्ष 2017 में अंतरिक्ष उम्मीदवार वर्ग (Astronaut Candidate Class) में शामिल हुए थे. उन्होंने अगस्त 2017 में ड्यूटी पर रिपोर्ट किया था. 
इसके बाद उन्होंने नासा कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के लिए संयुक्त टेस्ट टीम के डायरेक्टर के रूप में कार्य किया. उन्होंने ISS के लिए नासा स्पेसएक्स क्रू-3 मिशन के कमांडर के रूप में काम किया है.

चारी को 177 दिनों के लिए ऑर्बिट में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर उड़ान इंजीनियर के रूप में भी कार्य करने का अनुभव है. साथ ही उन्होंने दो स्पेसवॉक भी किए और तीन स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान और दो साइग्नस कार्गो व्हीकल को कैप्चर और रिलीज़ करने में भी मदद की है.

पुरस्कार और सम्मान:

राजा चारी को रक्षा मेधावी सेवा पदक (Defense Meritorious Service Medal), सराहनीय सेवा पदक (Meritorious Service Medal), एरियल अचिवेमेंट मेडल (the Aerial Achievement Medal), वायु सेना उपलब्धि पदक (Air Force Achievement Medal) इराक कैंपेन मेडल (Iraq Campaign Medal) जैसे अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है.

इसे भी पढ़े:

ICC Awards 2022: आईसीसी अवार्ड्स के सभी विजेताओं की लिस्ट जारी, जानें कौन बना मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories