भारत की पहली जेंडर-न्यूट्रल HPV वैक्सीन लॉन्च, जानें इसके बारे में सबकुछ
HPV Vaccine Launched: यह एकमात्र अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) द्वारा अनुमोदित एचपीवी वैक्सीन है जो भारत में एचपीवी से संबंधित बीमारियों और कैंसर को कम करने में मदद करेगा.

HPV Vaccine Launched: एमएसडी फार्मास्युटिकल्स इंडिया ने 29 सितंबर 2021 को भारत की पहली जेंडर-न्यूट्रल ह्यूमन पैपिलोमावायरस (एचपीवी) वैक्सीन लॉन्च की. भारत में पहली जेंडर न्यूट्रल HPV वैक्सीन लॉन्च हो गई है, इसे लड़के-लड़कियों दोनों को दिया जा सकता है. इस वैक्सीन के आने के बाद लड़के-लड़कियों में HPV संबंधित बीमारियों से बचाव होगा. वैक्सीन का नाम GARDASIL 9 है.
यह एकमात्र अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) द्वारा अनुमोदित एचपीवी वैक्सीन है जो भारत में एचपीवी से संबंधित बीमारियों और कैंसर को कम करने में मदद करेगा. इसे पहली बार साल 2015 में अमेरिका में लॉन्च किया गया था. तब से, दुनिया भर के 80 देशों में वैक्सीन को मंजूरी दी गई है.
वैक्सीन कौन-कौन ले सकते हैं?
लड़कियों को एचपीवी के संपर्क में आने से पहले इस वैक्सीन को दिया जाए, तो सर्वाइकल कैंसर का खतरा कम किया जा सकता है. वहीं एक बार कोई एचपीवी के संपर्क में आ गया, तो ये उतनी प्रभावी नहीं होगी. फिलहाल ये टीका 9-26 वर्ष की आयु वर्ग की लड़कियों और 9-15 वर्ष के आयु वर्ग के लड़कों को दिया जा सकता है. GARDASIL 9 एक नैनो-वैलेंट वैक्सीन है. इसे इंट्रामस्क्युलर इंजेक्शन के रूप में दिया जाता है. इसकी कुल 3 खुराक 6 महीने में ली जाती हैं.
HPV क्या होता है?
HPV अर्थात् ह्यूमन पेपिलोमा वायरस पूरी दुनिया में पाए जाने वाला सामान्य वायरस है. इसके सौ से ज्यादा प्रकार होते हैं. इनमें से 14 प्रकार कैंसर के लिए जिम्मेदार होते हैं. एचपीवी का संक्रमण सबसे ज्यादा सर्वाइकल कैंसर के लिए जिम्मेदार होता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार ऐसे कई प्रमाण मिले हैं जिसमें पाया गया है कि एचपीवी का संक्रमण मलद्वार, प्रजननमुख, वजाइना, पेनिस और ऑरोफरीनक्स में भी हो सकता है.
भारत का दुनिया में दूसरा नंबर
एचपीवी को सर्वाइकल कैंसर का कारण माना जाता है. सर्वाइकल कैंसर के मामले में भारत का स्थान दुनिया में दूसरें नंबर पर है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार दुनिया में हर साल 5 लाख से ज्यादा सर्विकल कैंसर के मामले आते हैं. महिलाओं के जननांगों में होने वाले कैंसर की यह सामान्य बीमारी है. संक्रामक रोगों के खिलाफ लड़कियों और लड़कों दोनों का टीकाकरण एक आम बात है.
यह बीमारी कैसे होती है?
यह बीमारी ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HPV) के कारण होती है. इस वायरस का संक्रमण पहले जननांगों में फैलता है. इसके बाद यह वायरस कुछ सालों बाद सर्वाइकल कैंसर को जन्म देता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिससे यह साबित होता है कि पुरुषों को HPV के संक्रमण से कैंसर की बीमारी हो सकती है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS