Grammy Awards 2023: भारत के रिकी केज ने जीता अपना तीसरा ग्रैमी अवार्ड, जानें ग्रैमी अवॉर्ड्स के बारें में

ग्रैमी अवॉर्ड्स में एक बार फिर भारत के म्यूजिक कंपोजर रिकी केज (ricky kej) ने अवार्ड जीता है. केज तीन ग्रैमी अवॉर्ड पाने वाले इकलौते भारतीय बन गए हैं. उन्होंने वर्ष 2015 में जीता था पहला ग्रैमी अवार्ड.        

भारत के रिकी केज ने जीता अपना तीसरा ग्रैमी अवार्ड
भारत के रिकी केज ने जीता अपना तीसरा ग्रैमी अवार्ड

Grammy Awards 2023: ग्रैमी अवॉर्ड्स में एक बार फिर भारत के म्यूजिक कंपोजर रिकी केज (ricky kej) ने अवार्ड जीता है. बहुप्रतीक्षित म्यूजिक अवॉर्ड, ग्रैमी अवॉर्ड्स में रिकी ने तीसरी बार अवार्ड जीता है. केज तीन ग्रैमी अवॉर्ड पाने वाले इकलौते भारतीय बन गए हैं.         

भारत के रिकी केज ने रॉक लीजेंड स्टीवर्ट कोपलैंड (Stewart Copeland) के साथ अपने सबसे हालिया एल्बम डिवाइन टाइड्स (Divine Tides) के लिए सर्वश्रेष्ठ इमर्सिव ऑडियो एल्बम (Best Immersive Audio Album ) के लिए ग्रैमी अवार्ड जीता है. 

वर्ष 2015 में जीता था पहला ग्रैमी अवार्ड:

इंडियन म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने सबसे पहले वर्ष 2015 में यह प्रसिद्ध म्यूजिक अवार्ड जीता था. उस समय उन्हें  'विंड्स ऑफ समसारा' (Winds of Samsara) के लिया यह अवार्ड दिया गया था. 64 वें ग्रैमी अवार्ड्स 2022 में उन्होंने 'बेस्ट न्यू एज एल्बम' (Best New Age Album) श्रेणी में अपना दूसरा ग्रैमी अवार्ड जीता था.  

रिकी ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले भारत के सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं, और साथ ही केवल चौथे भारतीय हैं जिन्होंने यह अवार्ड जीता है. 

कौन है रिकी केज?

म्यूजिक कंपोजर रिकी केज जन्म उत्तरी कैरोलिना में वर्ष 05 अगस्त 1981 में हुआ था. वह 8 साल की उम्र से बेंगलुरु में चले आये थे. उन्होंने बेंगलुरु के बिशप कॉटन स्कूल से पढ़ाई की है. उसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड डेंटल कॉलेज से अपनी डिग्री पूरी की. उन्होंने 2014 में अपनी गर्लफ्रेंड वर्षा से शादी की थी. 

उनके परिवार के ज्यादातर सदस्य डॉक्टरी के पेशे में थे. उनके पिता और दादा डॉक्टर थे, लेकिन उन्होंने अपनी डिग्री पूरी करने के बाद संगीत में हाथ आजमाया और सफल भी हुए. 

म्यूजिक करियर:

रिकी केज ने करियर में 16 स्टूडियो एल्बम, 3500 से अधिक विज्ञापन और 4 फीचर फिल्में शामिल हैं. जिसमें सर डेविड एटनबरो (Sir David Attenborough) द्वारा वर्णित डाक्यूमेंट्री 'वाइल्ड कर्नाटक' (Wild Karnataka) भी शामिल है. 

केज ने अपने करियर की शुरुआत बेंगलुरु स्थित प्रगतिशील रॉक बैंड एंजेल डस्ट के कीबोर्डिस्ट के रूप में की थी. बैंड में दो साल बिताने के बाद वह संगीतकार बनने के लिए आगे बढ़े और 2003 में अपना स्टूडियो, रेवोल्यूशन स्थापित किया. 

उनके एल्बम Shanti Samsara- पर्यावरण चेतना के लिए विश्व संगीत 30 नवंबर 2015 को, 2015 के संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रेंकोइस हॉलैंड द्वारा लॉन्च किया गया था.

ग्रैमी अवार्ड्स के बारें में: 

ग्रैमी अवार्ड्स एक बहुप्रतीक्षित म्यूजिक अवॉर्ड है जो म्यूजिक इंडस्ट्री में "उत्कृष्ट" उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए दिया जाता है. यह अवार्ड प्रतिवर्ष संयुक्त राज्य अमेरिका की रिकॉर्डिंग अकादमी द्वारा दिया जाता है. इसे मूल रूप से ग्रामोफोन पुरस्कार कहा जाता था, क्योंकि ट्रॉफी में गोल्ड कोटेड ग्रामोफोन दर्शाया जाता है. पहली बार यह अवार्ड 4 मई, 1959 को दिया गया था. 

 

इसे भी पढ़े:

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 30 जनवरी से 05 फरवरी 2023

Chinese balloon को अमेरिका ने मार गिराया, जानें सैटेलाइट की जगह स्पाई बैलून का इस्तेमाल क्यों होता है?

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play