Apple ने इन नए फीचर्स के साथ पेश किया iOS 17, जानें किन iPhone यूजर्स को मिलेंगे ये अपडेट
WWDC 2023: हर साल जून के महीने में, Apple WWDC में iOS (iPhone का ऑपरेटिंग सिस्टम) के नए संस्करण को लांच करता है. Apple ने अपने वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2023 (WWDC) में iOS 17 के नए फीचर को लांच कर दिया है.

हर साल जून के महीने में, Apple WWDC में iOS (iPhone का ऑपरेटिंग सिस्टम) के नए संस्करण को प्रदर्शित करता है. इस बार एप्पल फ़ोन यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट आई है. एप्पल ने iOS 17 के नए फीचर्स लेकर आया है.
एप्पल ने अपने वार्षिक इवेंट में iOS 17 के फर्स्ट लुक के बारें में जानकारी दी है साथ ही एप्पल ने इस लेटेस्ट वर्जन में कई नए फीचर्स जोड़ें है. यूजर्स को इन नए फीचर्स के लिए सितंबर तक का इंतजार करना पड़ सकता है. इस इवेंट में iPadOS 17, watchOS 10, macOS 14, और tvOS 17 को भी पेश किया गया है.
Apple introduces Standby in iOS 17 #WWDC23 pic.twitter.com/yKaS1i0x58
— Apple Hub (@theapplehub) June 5, 2023
iOS 17 बीटा इंस्टॉल कर सकते है यूजर्स:
iOS 17 के सभी अपडेट के लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है लेकिन यदि iPhone यूजर्स चाहे तो एप्पल के बीटा प्रोग्राम के माध्यम से इन फीचर्स का उपयोग अभी से ही शुरू कर सकते है. इसके लिए यूजर्स बीटा प्रोग्राम में रजिस्टर करके अपने iPhone पर iOS 17 बीटा इंस्टॉल कर सकते हैं.
अपने iPhone पर iOS 17 डेवलपर्स बीटा इंस्टॉल करने के लिए, आपको सबसे पहले एक Apple डेवलपर अकाउंट हासिल करना होगा, जिसकी कीमत $99 सालाना होती है.
Apple has introduced new mental health features in iOS 17 including the ability to log moods and emotions to help identify depression #WWDC23 pic.twitter.com/QOkSJOsqFW
— Apple Hub (@theapplehub) June 6, 2023
यहां देखें iOS 17 के सभी नए फीचर:
Apple ने अपने वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2023 (WWDC) में iOS 17 के नए फीचर को लांच कर दिया है. नए ऑपरेटिंग सिस्टम में फेसटाइम और मैसेज एप्लिकेशन में अपडेट लेकर आया है साथ ही टाइपिंग स्पीड में भी बड़े बदलाव किये गए है.
स्टैंडबाय मोड: iOS 17 के लेटेस्ट अपडेट में यूजर्स को कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे. फोन चार्जिंग के दौरान लॉक स्क्रीन पर यूजर्स को अधिक आइटम देखने को मिलेंगे, नए फीचर के तहत न्यू स्टैंडबाय मोड चार्जिंग के दौरान स्क्रीन को स्मार्ट डिस्प्ले में बदल देगा. साथ ही यह यूजर्स टाइम और डेट के अलावा लाइव एक्टिविटी को भी देख सकते है.
नए अपडेट में तहत अब iPhone यूजर्स "Hey Siri!" के स्थान पर सिर्फ सिरी कहकर वाइस कमांड दे सकते है. साथ ही हॉरिजॉन्टल चार्जिंग के दौरान iPhone ऑटोमेटिक स्टैंडबाय फीचर में परिवर्तित हो जायेगा.
पर्सनलाइज्ड कॉन्टैक्ट: iOS 17 के नए अपडेट के तहत यूजर्स को फोन ऐप में पर्सनलाइज्ड कॉन्टैक्ट पोस्टर्स मिलेंगे iOS 17 में फेसटाइम में अब यूजर्स किसी के लिए भी मैसेज रिकॉर्ड कर सकते है.
मैसेजेज ऐप: iOS 17 में मैसेज ऐप में यूजर्स को नए फीचर मिलने वाले है. अब iOS 17 में ऑडियो मैसेज अब ट्रांसक्राइब किये जा सकेंगे साथ ही यूजर्स मैसेज ऐप में फिल्टर्स की मदद से आसानी से कुछ भी सर्च कर पाएंगे.
नेमड्रॉप (NameDrop): अब यूजर्स यूजर कॉन्टैक्ट की जानकारी आसानी से दूसरी डिवाइस को पास रखकर शेयर कर सकेंगे. साथ ही SharePlay API के माध्यम से यूजर्स फ़ोन को पास लाकर बड़े साइज की फोटोज और वीडियोज को आसानी से शेयर कर पाएंगे.
आईफोन का खुद का Journal App: iOS 17 के माध्यम से आईफोन अपना खुद का Journal App पेश किया है. इसकी मदद से यूजर्स डेली लाइफ के लॉग की मदद से अपनी एक्टिविटी को ट्रैक करने और रिकॉर्ड कर सकते है. यह नया फीचर ऐप इस साल के अंत तक आईफोन यूजर्स को मिलेगा. जर्नल ऑन-स्क्रीन डिवाइस का इस्तेमाल करके यूजर की आदतों के अनुसार उन्हें सुझाव दे सकती है.
iOS 17 का अपडेट किन iPhone में मिलेगा:
आम तौर पर, Apple iPhone उपयोगकर्ताओं को पांच साल का OS अपडेट प्रदान करता है. iOS 17 के मामले में भी ऐसा ही है. iPhone XS या नए iPhone उपयोगकर्ताओं को iOS 17 अपडेट मिलेगा. यहां iOS 17 को सपोर्ट करने वाले iPhones की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है:
1 | आईफोन 14, 14 प्लस |
2 | आईफोन 14 प्रो, 14 प्रो मैक्स |
3 | आईफोन 13, 13 मिनी |
4 | आईफोन 13 प्रो, 13 प्रो मैक्स |
5 | आईफोन 12, 12 मिनी |
6 | आईफोन 12 प्रो, 12 प्रो मैक्स |
7 | आईफोन 11, 11 प्रो, 11 प्रो मैक्स |
8 | आईफोन एक्सआर |
9 | आईफोन एक्सएस, एक्सएस मैक्स |
10 | आईफोन एसई (2020 और 2022) |
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 05 जून 2023-विश्व पर्यावरण दिवस 2023
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS