रिलायंस जियो ने 4जी फीचर फोन लॉन्च किया
रिलायंस जियो की 40वीं वार्षिक जनरल मीटिंग (AGM) में देश का पहला स्मार्ट 4जी फीचर फोन लॉन्च किया गया.
रिलायंस जियो ने 21 जुलाई 2017 को अपना नया 4जी फीचर फोन लॉन्च किया. रिलायंस जियो के अनुसार यह फोन इंडियन टेलिकॉम इंडस्ट्री में नई क्रांति ला सकता है.
रिलायंस जियो की 40वीं वार्षिक जनरल मीटिंग (AGM) में देश का पहला स्मार्ट 4जी फीचर फोन लॉन्च किया गया. यह फोन वॉयस कमांड पर काम करेगा साथ ही इसमें जियो से सभी एप्स निःशुल्क उपलब्ध होंगे.
रिलायंस जियो फोन
• इस फीचर फोन की कीमत एक प्रकार से शून्य होगी. दरअसल, इसके लिए 1500 रुपये की सिक्योरिटी मनी देनी होगी जो कि तीन वर्ष बाद वापिस लिए जा सकेंगे.
• जियो फोन से जीवन भर फ्री कॉलिंग की जा सकती है.
• जियो हर सप्ताह 50 लाख फोन सेल के लिए उपलब्ध कराएगा.
• यह फोन टेस्टिंग के लिए 15 अगस्त से उपलब्ध होगा जबकि इसकी बुकिंग 24 अगस्त से की जा सकती है.
• रिलायंस जियो 153 रुपये में जियो फोन ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा की सुविधा देगा.
• जो ग्राहक 153 रुपये वाला प्लान तक नहीं लेना चाहते हैं उनके लिए कंपनी ने 2 दिन के लिए 24 रुपये वाला प्लान पेश किया है, वहीं एक हफ्ते लिए 54 रुपये वाले प्लान का फायदा भी ग्राहक उठा पाएंगे.
• यह ‘जियो फोन’ पूरी तरह मेड इन इंडिया होगा.
4जी फोन की विशेषता (specification)
इसमें 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, टॉर्च लाइट, FM रेडियो, पैनिक बटन और 22 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है. ये फोन 4G सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. फोन में डुअल सिम सपोर्ट, रियर में 2 मेगापिक्सल कैमरा, फ्रंट में VGA कैमरा, 4GB इंटरनल स्टोरेज और 512MB रैम दिया जाएगा. सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस JioPhone को JioTV और JioCinema के कंटेंट बड़े स्क्रीन पर देखने के लिए किसी भी TV से कनेक्ट किया जा सकेगा.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS