Kapil Sibal resigns from Congress: कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, सपा से राज्यसभा के लिए किया नामांकन
Kapil Sibal resigns from Congress: समाजवादी पार्टी (सपा) से समर्थन से राज्यसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने इसका खुलासा किया.

Kapil Sibal resigns from Congress: पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने 25 मई 2022 को घोषणा की कि उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. समाजवादी पार्टी (सपा) से समर्थन से राज्यसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने इसका खुलासा किया.
कपिल सिब्बल ने हाल ही में खुलासा किया कि वे कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि 16 मई 2022 को ही कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया था. उन्होंने कहा कि संसद में एक स्वतंत्र आवाज होना बहुत ही अहम है. यदि एक स्वतंत्र आवाज बोलती है तो लोग मानेंगे कि यह किसी भी राजनीतिक दल से नहीं है.
Lucknow | I'll not say anything about Congress. I've resigned, so it's not appropriate for me to say anything about Congress. It's not easy to leave a relationship of 30-31 years: Kapil Sibal after filling nomination of Rajya Sabha with the support of the Samajwadi Party pic.twitter.com/mshm5IVCaV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 25, 2022
राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया
कपिल सिब्बल ने कहा कि वह कांग्रेस के बारे में कुछ नहीं कहेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने इस्तीफा दे दिया है तो मेरे लिए कांग्रेस के बारे में कुछ कहना उचित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का 30-31 साल का साथ छोड़ना इतना आसान नहीं था. उनके साथ इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव एवं राम गोपाल यादव मौजूद रहे.
चिंतन शिविर में नहीं गए थे सिब्बल
गौरतलब है कि कपिल सिब्बल को हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर में बुलाया गया था. लेकिन सिब्बल वहां नहीं गए थे. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वे पार्टी छोड़ सकते हैं.
जी-23 क्या है?
बता दें जी-23 कांग्रेस के पार्टी नेताओं का एक समूह है. पिछले साल इन नेताओं ने पार्टी नेतृत्व एवं उसकी कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए सोनिया गांधी को खत लिखा था. जल्द से जल्द इन नेताओं ने संगठन चुनाव कराने की मांग की थी. बता दें इसमें कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद समेत कई बहुत बड़े दिग्गज कांग्रेसी नेता शामिल थे.
11 सीटों पर होगा राज्यसभा चुनाव
हाल ही में कपिल सिब्बल ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. जानकारी के अनुसार कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का प्रतिनिधित्व किया था. वहीं अगले महीने राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 11 सीटें शामिल होंगी.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS