Delhi budget 2023-24: दिल्ली बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विशेष जोर, यहां देखें बजट की मुख्य घोषणाएं

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली सरकार का बजट 2023-24 पेश कर दिया है. 78,800 करोड़ रूपये के इस बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विशेष घोषणाएं की गयी है.

यहां देखें दिल्ली बजट की मुख्य घोषणाएं
यहां देखें दिल्ली बजट की मुख्य घोषणाएं

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली सरकार का बजट 2023-24 पेश कर दिया है. 78,800 करोड़ रूपये के इस बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विशेष घोषणाएं की गयी है.

केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अनुमोदित किए जाने के एक दिन बाद दिल्ली के बजट को विधानसभा में पेश किया गया. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर बजट में बाधा उत्पन्न कराने का आरोप लगाया था. 

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली के लिए विशेष और पहले से चल रही योजनाओं को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है. 78,800 करोड़ रुपये के इस बजट में 56,983 करोड़ रुपये का राजस्व व्यय और 21,817 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय शामिल है.

इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खास घोषणाएं:

दिल्ली सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देते हुए दिल्ली में नए फ्लाईओवर परियोजनाओं के तहत 722 करोड़ रुपये और डबल डेकर फ्लाईओवर के लिए 320 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पेश किया है.

बजट की नई घोषणाओं के तहत पीडब्ल्यूडी के 1,400-किलोमीटर के रोड नेटवर्क का सौंदर्यीकरण करना शामिल है साथ ही 26 नए फ्लाईओवर, ब्रिज, अंडरपास और 3 डबल डेकर फ्लाईओवर का प्रस्ताव दिया गया है.

इसके अलावा यमुना नदी के कायाकल्प के लिए 6 सूत्री कार्य योजना भी प्रस्तुत की गयी है. सीवेज ट्रीटमेंट क्षमता में 41% की वृद्धि करने के भी घोषणा की गयी है. साथ ही 100 प्रतिशत सीवर कनेक्टिविटी और 570 अनधिकृत कॉलोनियों में सीवर नेटवर्क स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया है.

दिल्ली बजट 2023-24, हाइलाइट्स: 

बजट का थीम: इस साल के बजट की थीम है "साफ सुंदर और आधुनिक दिल्ली". दिल्ली में सत्ता में आने के बाद केजरीवाल सरकार ने थीम बेस्ड बजट पेश करने की नई परम्परा शुरू की थी. पहले बजट का थीम बजट 'स्वराज' थीम पर रखा गया था. 

स्वास्थ्य: दिल्ली सरकार ने बजट के स्वास्थ्य घोषणाओं में 100 और महिला मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने की घोषणा की गयी है और फ्री हेल्थ टेस्ट 200 से बढ़ाकर 450 किये जाने का प्रस्ताव दिया गया है जो मोहल्ला क्लीनिक के साथ-साथ पॉलीटेक्निक, डिस्पेंसरी और अस्पतालों में उपलब्ध होगा. स्वास्थ्य के लिए कुल 9,742 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

सड़कों की सफाई के लिए 70 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन, 210 वाटर स्प्रिंकलर एंटी स्मॉग मशीनें दिल्ली सरकार द्वारा शामिल किया जायेगा. सरकार अगले 10 वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए लगभग 19,400 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की गयी है.

शिक्षा: बजट के तहत दिल्ली के 350 सरकारी स्कूलों में से प्रत्येक को 20 कंप्यूटर उपलब्ध कराये जायेंगे, साथ ही शिक्षकों, प्रधानाचार्यों, उप-प्राचार्यों को टैबलेट दिए जायेंगे.

महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की भी घोषणा की गयी है. लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए 1,500 ई-स्कूटर की व्यवस्था की जाएगी. डीटीसी बस चालकों के रूप में 34 महिलाओं की भर्ती की जाएगी और ऐप-आधारित प्रीमियम बस एग्रीगेटर योजना को जल्द शुरू करने की योजना भी है.   

ऊर्जा: इस बजट में बिजली विभाग को 3,348 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि 2025 तक दिल्ली की वार्षिक बिजली की मांग का 25% सौर ऊर्जा से पूरा किया जाएगा, जो वर्तमान में 9% है.

सरकार ने 3 विश्वस्तरीय आईएसबीटी बनाए जाएंगे, साथ ही दिल्ली में मोहल्ला बस योजना शुरू होगी और परिवहन सेवा में 1,600 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल करने की योजना है.

साथ ही दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2021-22 में 3,91,000 रुपये की तुलना में 2022-23 में 4,44,768 रुपये होने की उम्मीद है. 

इसे भी पढ़ें:

Current Affairs Daily Hindi Quiz: 22 March 2023 - विश्व जल दिवस, मिंडी कलिंग

World Water Day 2023: क्या दुनिया जल संकट का सामना कर रही है? जानें क्या कहती है यूएन रिपोर्ट?

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Monthly Current Affairs PDF

  • Current Affairs PDF April 2023
  • Current Affairs PDF March 2023
  • Current Affairs PDF February 2023
  • Current Affairs PDF January 2023
  • Current Affairs PDF December 2022
  • Current Affairs PDF November 2022
View all

Monthly Current Affairs Quiz PDF

  • Current Affairs Quiz PDF April 2023
  • Current Affairs Quiz PDF March 2023
  • Current Affairs Quiz PDF February 2023
  • Current Affairs Quiz PDF January 2023
  • Current Affairs Quiz PDF December 2022
  • Current Affairs Quiz PDF November 2022
View all