कुलदीप यादव एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय स्पिन गेंदबाज बनें

कुलदीप यादव अंडर-19 वनडे में भी हैट्रिक बनाई थी. वे पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अंडर-19 स्तर और फिर वनडे में यह उपलब्धि हासिल की.

Kuldeep yadav became first indian spin bowler to take hat trick in odi
Kuldeep yadav became first indian spin bowler to take hat trick in odi

कुलदीप यादव ने 21 सितम्बर 2017 को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. वे तीसरे और 26 वर्षों के बाद यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

कुलदीप यादव ने पारी के 33वें ओवर में मैथ्यू वेड (दो) को बोल्ड किया, एशटन एगर को पगबाधा आउट किया और पैट कमिन्स को धोनी के हाथों कैच कराकर हैट्रिक पूरी की. उनसे पहले चेतन शर्मा और कपिल देव ने वनडे में भारत की तरफ से हैट्रिक बनाई थी.

टाटा संस को प्राइवेट लिमिटेड के रूप में बदलने हेतु प्रस्ताव मंजूर

चेतन शर्मा ने विश्व कप 1987 में 31 अक्टूबर को नागपुर में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी, जबकि कपिल देव ने 04 जनवरी 1991 को ईडन गार्डन्स पर ही श्रीलंका के खिलाफ तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर इस सूची में अपना लिखवाया था.

CA eBook


कुलदीप यादव अंडर-19 वनडे में भी हैट्रिक बनाई थी. वे पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अंडर-19 स्तर और फिर वनडे में यह उपलब्धि हासिल की. कुलदीप यादव ने वनडे क्रिकेट इतिहास की 42वीं हैटिक अपने नाम की, लेकिन उनसे पहले 41 बार ये कारनामा करने वाले गेंदबाजों में से कोई भी बाये हाथ से स्पिन नहीं फेंकता था.

कुलदीप यादव:

•    कुलदीप यादव का जन्म 14 दिसम्बर 1994 को कानपुर में हुआ था.

•    वे एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है.

•    ये एक मुख्य रूप से गेंदबाज है.

•    उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट के कैरियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ 26 मार्च 2017 को की थी.

•    कुलदीप यादव इंडियन प्रीमियर लीग में 2012 से 2014 तक मुम्बई इंडियन्स के लिए खेलते थे और 2014 से अब तक कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं.

भारतीय नौसेना को स्कॉर्पिन सीरिज की पहली पनडुब्बी ‘कलवरी’ मिली

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Monthly Current Affairs PDF

  • Current Affairs PDF May 2023
  • Current Affairs PDF April 2023
  • Current Affairs PDF March 2023
  • Current Affairs PDF February 2023
  • Current Affairs PDF January 2023
  • Current Affairs PDF December 2022
View all

Monthly Current Affairs Quiz PDF

  • Current Affairs Quiz PDF May 2023
  • Current Affairs Quiz PDF April 2023
  • Current Affairs Quiz PDF March 2023
  • Current Affairs Quiz PDF February 2023
  • Current Affairs Quiz PDF January 2023
  • Current Affairs Quiz PDF December 2022
View all