KV Subramanian resigns: मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम ने दिया इस्तीफा, जानें वजह

केवी सुब्रमण्यम ने कहा कि उन्होंने अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद ये फैसला किया है. बता दें कि केवी सुब्रमण्यम ने 07 दिसंबर 2018 को देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) का पद संभाला था.

KV Subramanian steps down as govt's chief economic adviser
KV Subramanian steps down as govt's chief economic adviser

KV Subramanian resigns: भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Advisor) केवी सुब्रमण्यम ने 08 अक्टूबर 2021 को अपने इस्तीफे का घोषणा कर दिया है. अपने तीन साल के कार्यकाल के पूरा होने के बाद केवी सुब्रमण्यम ने पद से इस्तीफे की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने एक आधिकारिक बयान में बताया है कि वो अब दोबारा शिक्षा जगत में जाने का फैसला कर चुके हैं.

केवी सुब्रमण्यम ने कहा कि उन्होंने अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद ये फैसला किया है. बता दें कि केवी सुब्रमण्यम ने 07 दिसंबर 2018 को देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) का पद संभाला था. उस समय अरविंद सुब्रमण्यम ने ये पद छोड़ा था. सरकार की तरफ से उनके इस्तीफे के बाद अभी तक नए मुख्य आर्थिक सलाहकार के नाम का एलान नहीं हुआ है.

केवी सुब्रमण्यम ने क्या कहा?

केवी सुब्रमण्यम ने अपने कार्यकाल के बारे में बोलते हुए कहा कि मुझे सरकार के भीतर से जबरदस्त प्रोत्साहन और समर्थन मिला है और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेरे संबंध भी अच्छे रहे. इसके अलावा अपने प्रोफेशनल जीवन के करीब तीन दशकों में मुझे अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अधिक प्रेरक नेता कोई नहीं मिला.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की आर्थिक नीति की समझने की उनकी समझ काफी बेहतर है. आर्थिक नीति की उनकी सहज समझ आम नागरिकों के जीवन को ऊंचा करने के लिए उसी का उपयोग करने के लिए एक अचूक दृढ़ संकल्प के साथ मिलती है.

पीएम ने अपने ट्वीट में क्या लिखा?

पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि सुब्रमण्यम के साथ काम करना खुशी की बात रही है. उनकी अकादमिक प्रतिभा, प्रमुख आर्थिक और नीतिगत मामलों में दृष्टिकोण उल्‍लेखनीय रहा है. भविष्‍य के लिए उनको शुभकामनाएं.

वित्त मंत्री के बारे में क्या कहा?

केवी सुब्रमण्यम ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से मुझे लगातार सहयोग दिया गया. नॉर्थ ब्लॉक में समय-समय पर होने वाली बैठकों में निर्मला सीतारमण का सेंस ऑफ ह्यूमर और सहज कार्यशैली स्वस्थ बहस को आगे बढ़ाने में सहायक बनती थी, जो कि अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी होता है.

केवी सुब्रमण्यम: एक नजर में

इससे पहले अपने करियर के दौरान केवी सुब्रमण्यम भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लिए विशेषज्ञ समितियों का हिस्सा रहे हैं. जेपी मॉर्गन चेस, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज सहित शीर्ष कॉर्पोरेट्स में संक्षिप्त कार्यकाल के साथ 50 वर्षीय केवी सुब्रमण्यम निजी क्षेत्र के साथ अच्छी तरह से वाकिफ हैं.

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Monthly Current Affairs PDF

  • Current Affairs PDF August 2023
  • Current Affairs PDF July 2023
  • Current Affairs PDF June 2023
  • Current Affairs PDF May 2023
  • Current Affairs PDF April 2023
  • Current Affairs PDF March 2023
View all

Monthly Current Affairs Quiz PDF

  • Current Affairs Quiz PDF August 2023
  • Current Affairs Quiz PDF July 2023
  • Current Affairs Quiz PDF June 2023
  • Current Affairs Quiz PDF May 2023
  • Current Affairs Quiz PDF April 2023
  • Current Affairs Quiz PDF March 2023
View all