Chandra Grahan 2021: कल है साल का आखिरी सबसे लंबा चंद्रग्रहण, जानें किस समय से शुरू होगा ग्रहण
Chandra Grahan 2021: इस साल के आखिरी चंद्र ग्रहण के बाद अगला चंद्र ग्रहण साल 2022 में 8 नवंबर को लगेगा.

Chandra Grahan 2021: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नवंबर 2021 (शुक्रवार) को लगेगा. हिंदू पंचांग (Hindu Panchang) मुताबिक, साल का अंतिम चंद्र ग्रहण कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा को लगेगा. ये आंशिक चंद्र ग्रहण होगा जो भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में दिखाई देगा. खगोलविदों का कहना है कि इस आंशिक चंद्र ग्रहण की अवधि बहुत लंबी होगी और संयोगवश ऐसा तकरीबन 580 साल बाद होने जा रहा है. शास्त्रों में चंद्र ग्रहण को महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है. चंद्र ग्रहण का वैज्ञानिक रूप से भी विशेष महत्व है.
चंद्र ग्रहण-सूर्य ग्रहण बेहद ही महत्वपूर्ण खगोलीय घटनाएं होती हैं और यह ज्योतिष के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण होते हैं. नासा ने कहा कि पूर्ण चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2021) दोपहर 1:30 बजे के बाद चरम पर होगा, जब पृथ्वी सूर्य की किरणों से पूर्णिमा का 97 प्रतिशत भाग छिप जाएगा. इस शानदार खगोलीय घटना के दौरान, चंद्रमा लाल रंग का हो जाएगा. यह भारत के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा.
580 साल बाद लगेगा ऐसा ग्रहण
19 नवंबर का चंद्र ग्रहण बहुत खास है क्योंकि ऐसा चंद्र ग्रहण 580 साल के बाद लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण पिछले 580 साल का सबसे लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो इससे पहले इतनी लंबी अवधि का चंद्र ग्रहण 18 फरवरी 1440 को लगा था. वहीं 19 नवंबर 2021 के बाद अब 08 फरवरी 2669 में इतना लंबा चंद्र ग्रहण लगेगा. यानी कि 648 साल बाद ऐसा ग्रहण लगेगा.
कितने बजे लगेगा चंद्र ग्रहण
गौरतलब है कि चंद्र ग्रहण आगामी 19 नंवबर को लगेगा. यह चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को सुबह 11 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा और फिर शाम 05 बजकर 33 मिनट पर समापन होगा.
भारत में इन हिस्सों पर दिखेगा चंद्रग्रहण
चंद्र ग्रहण केवल उन्हीं जगहों पर दिखाई देगा जहां चंद्रमा क्षितिज से ऊपर होता है. असम और अरुणाचल प्रदेश सहित भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के लोग इस खगोलीय घटना को देख सकते हैं. इसे उत्तरी अमेरिका के लोग बेहतर तरीके से देख सकेंगे. अमेरिका के सभी 50 राज्य और मेक्सिको में रहने वाले लोग इसे देख सकेंगे. यह ऑस्ट्रेलिया, पूर्वी एशिया, उत्तरी यूरोप और प्रशांत महासागर क्षेत्र में भी दिखाई देगा.
चंद्रग्रहण पर सुर्ख दिखेगा चांद
इस दौरान पृथ्वी पूरे चंद्रमा को सूरज की किरणों से ढक देगी. खगोलविदों के मुताबिक, इस दौरान चांद का रंग सुर्ख लाल होगा जिसे भारत में भी देखा जा सकेगा. इसके पहले 26 मई को चंद्रग्रहण लगा था. चंद्रग्रहण के दीदार को लेकर देश की कई नक्षत्रशालाओं में बड़ी तैयारियां की गई हैं.
सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण
नासा के वैज्ञानिकों और खगोलविदों का कहना है कि सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण होगा. वैज्ञानिकों के मुताबिक, वर्ष 2001 से वर्ष 2021 के बीच पहली बार इस तरह की घटना घटित होगी.
इस साल कुल चार ग्रहण
इस साल दो चंद्रग्रहण पड़ने हैं. इसमें से एक चंद्रग्रहण बीते 26 मई को लग चुका है. अब इस महीने साल का यह दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण है. इस वर्ष में कुल मिलाकर कुल चार ग्रहण पड़ने हैं. इनमें दो चंद्रग्रहण और दो सूर्यग्रहण शामिल हैं. साल का आखिरी सूर्यग्रहण अगले महीने चार दिसंबर को पड़ेगा.
आंशिक चंद्र ग्रहण क्या है?
आपको बता दे कि चंद्र ग्रहण तीन प्रकार के होते हैं: उपछाया ग्रहण, जब चंद्रमा केवल पृथ्वी के उपछाया को पार करता है. आंशिक ग्रहण, जब चंद्रमा आंशिक रूप से पृथ्वी की छाया की प्रच्छाया (छाया का गर्भ या केंद्र ) में आ जाता है. पूर्ण ग्रहण , जब चंद्रमा पूरी तरह से पृथ्वी की छाया की प्रच्छाया में आ जाता है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS