Shubman Gill ने जड़ा तीसरा शतक, Virat Kohli ने तोड़ा IPL में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने क्वालीफायर 2 में मुंबई के खिलाफ अपना आईपीएल का तीसरा शतक जड़ते हुए 129 रनों की धमाकेदार पारी खेली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

विराट- शुभमन ने बनाया यह आईपीएल रिकॉर्ड
विराट- शुभमन ने बनाया यह आईपीएल रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने क्वालीफायर 2 में मुंबई के खिलाफ अपना आईपीएल का तीसरा शतक जड़ते हुए 129 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली ने आईपीएल 2023 के खेले गए अंतिम लीग मैच में यह मुकाम हासिल किया.

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ बैंगलोर में खेले गए एक मैच में विराट ने अपने आईपीएल करियर का 7वां शतक जड़ते हुए क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, गेल के नाम 6 आईपीएल शतक दर्ज है.

विराट- शुभमन ने बनाया यह रिकॉर्ड:

विराट कोहली आईपीएल इतिहास में लगातार दो मैचों में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है. इस मैच से  पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए एक मैच में 63 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाये थे. 

गुजरात के खिलाफ इस सीजन के अंतिम लीग मैच में विराट ने 61 गेंदों में 101 रन की शानदार पारी खेली. वहीं लगातार 2 मैचों में शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी शुभमन गिल बन गए है. दोनों खिलाड़ियों ने सनराइजर्स हैदराबाद कर खिलाफ ही अपना पिछला शतक लगाया था. बटलर और कोहली के नाम एक आईपीएल सीजन में 4 शतक बनाने का रिकॉर्ड है.

आईपीएल में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी (2008-2023)

रैंक 

खिलाड़ी का नाम

शतक 

रन

मैच 

1

विराट कोहली

7

7263

237

2

क्रिस गेल

6

4965

142

3

जोस बटलर

5

2831

82

4

डेविड वार्नर

4

6311

162

5

शेन वॉटसन

4

3874

145

6

केएल राहुल

4

3889

109

7

एबी डिविलियर्स

3

5162

184

8

संजू सैमसन

3

3526

138

9

शुभमन गिल 

3

2751

90

10

शिखर धवन 

2

6244

206

11

अजिंक्य रहाणे

2

4074

158

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा शतक:

आईपीएल 2023 में अब तक 10 शतक लग चुके है, जिसमें कोहली (दो), शुभमन गिल (दो), कैमरन ग्रीन, हेनरिक क्लासेन, यशस्वी जायसवाल, वेंकटेश अय्यर, हैरी ब्रूक, प्रभसिमरन सिंह और सूर्यकुमार यादव के शतक शामिल है. आईपीएल के 2022 के सीजन में आठ शतक लगे थे. वहीं 2016 में सात शतक लगे थे जिसमें कोहली (चार), डी कॉक, स्टीव स्मिथ, एबी डिविलियर्स के शतक शामिल थे. 

आईपीएल 2023 से बाहर हुई आरसीबी: 

विराट का शतक उनकी टीम के काम नहीं आया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल 2023 से बाहर ही चुकी है जबकि 5 बार की चैंपियन मुंबई प्लेऑफ्स में पहुंच गई है. शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत गुजरात ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया. लिग स्टेज के मैच अब समाप्त हो गए है. 

शुभमन गिल ने जड़ा शानदार शतक:

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना दूसरा आईपीएल शतक बनाया. शिखर धवन, जोस बटलर और विराट के बाद लगातार आईपीएल शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए. क्वालीफायर 2 में मुंबई के खिलाफ गिल ने अपना तीसरा शतक जड़ते हुए 129 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

कोहली ने 7 साल बाद एक सीज़न में बनाए 600 रन:

भारत और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में एक और उपलब्धि हासिल करते हुए आईपीएल 2023 में 600 रन पूरे किए. विराट ने 7 साल बाद आईपीएल के किसी एक सीज़न में 600 रन बनाए हैं. 2016 के आईपीएल में उन्होंने 973 रन बनाए थे. साथ ही यह तीसरा मौका है जब उन्होंने एक आईपीएल सीज़न में 600 रन बनाए हैं.

गुजरात का सबसे बड़ा सफल रन चेज़:

शुबमन गिल के लगातार दूसरे शतक की बदौलत गुजरात की टीम ने आईपीएल इतिहास में अपना सबसे बड़ा सफल रन चेज़ किया है. हार्दिक की अगुवाई वाली गुजरात ने 19.1-ओवर में 198-रन का लक्ष्य हासिल किया.

इसे भी पढ़ें:

भारत में कब-कब करेंसी नोट वापस लिए गए, क्या रहा है इसका इतिहास जानें?

सर्वाधिक मोबाइल डेटा स्पीड वाले टॉप 10 देश कौनसे हैं? जानें भारत की रैंक

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Monthly Current Affairs PDF

  • Current Affairs PDF August 2023
  • Current Affairs PDF July 2023
  • Current Affairs PDF June 2023
  • Current Affairs PDF May 2023
  • Current Affairs PDF April 2023
  • Current Affairs PDF March 2023
View all

Monthly Current Affairs Quiz PDF

  • Current Affairs Quiz PDF August 2023
  • Current Affairs Quiz PDF July 2023
  • Current Affairs Quiz PDF June 2023
  • Current Affairs Quiz PDF May 2023
  • Current Affairs Quiz PDF April 2023
  • Current Affairs Quiz PDF March 2023
View all