IPL 2023 में टूटा एक सीज़न में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड, यह खिलाड़ी लगा सकता है सर्वाधिक छक्के

आईपीएल 2023 में, एक आईपीएल सीज़न में सर्वाधिक छक्के लगने का रिकॉर्ड टूट गया. आईपीएल 2023 में लीग स्टेज के मैच खत्म होने तक 1,066 छक्के लग चुके है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. साथ ही जानें उस खिलाड़ी के बारें में जो इस सीजन सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना सकता है.

IPL 2023 में टूटा एक सीज़न में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड
IPL 2023 में टूटा एक सीज़न में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड

आईपीएल 2023 में, एक आईपीएल सीज़न में सर्वाधिक छक्के लगने का रिकॉर्ड टूट गया. आईपीएल 2023 में लीग स्टेज के मैच खत्म होने तक 1,066 छक्के लग चुके है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

इससे पहले आईपीएल 2022 में सर्वाधिक छक्के लगे थे, 2022 के आईपीएल सीजन में 1,062 छक्के लगे थे. आईपीएल 2023 में किसी खिलाड़ी द्वारा लगाये गए सर्वाधक छक्को की बात करें तो RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 36 छक्के लगाये है.           

अभी चार मैच शेष है इस सीजन:

आईपीएल 2023 की बात करें तो अभी इस सीजन के प्लेऑफ के चार मैच बचें है जिसमें फाइनल मैच भी शामिल है. निश्चित तौर पर आगे आने वाले मैचों में अभी और छक्के देखने को मिलेंगे. इस सीजन टॉप तीन सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो फाफ डुप्लेसी (36), चेन्नई के शिवम दुबे (33) और ग्लेन मैक्सवेल (31) ने सर्वाधिक छक्के लगाए हैं.    

शिवम के पास है सर्वाधिक छक्के लगाने का मौका:

इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर बल्लेबाज शिवम दुबे के पास इस सीजन सर्वाधिक छक्के लगाने का मौका है क्योंकि अभी तक सबसे अधिक छक्के लगाने वाले फाफ डुप्लेसी की टीम आईपीएल 2023 से बाहर हो चुकी है. 31 छक्के लगाने वाले ग्लेन मैक्सवेल भी RCB की टीम से ही खेलते है. 

ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि शिवम दुबे इस वर्ष सबसे अधिक छक्को के साथ टूर्नामेंट फिनिश कर सकते है. गौरतलब है कि धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई टूर्नामेंट में लीग मैचों के बाद पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर फिनिश किया है. 

आईपीएल 2023 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले 10 खिलाड़ी:

रैंक 

खिलाड़ी 

टीम 

छक्के 

मैच 

रन 

1

फाफ डु प्लेसिस

RCB

36

14

730

2

शिवम दुबे

CSK

33

14

385

3

ग्लेन मैक्सवेल

RCB

31

14

400

4

रिंकू सिंह

KKR

29

14

474

5

ऋतुराज गायकवाड़ 

CSK

28

14

504

6

मार्कस स्टोइनिस

LSG

26

14

368

7

निकोलस पूरन

LSG

26

14

358

8

यशस्वी जायसवाल

RR

26

14

625

9

हेनरिक क्लासेन

SRH

25

12

448

10

सूर्यकुमार यादव

MI

24

14

511

10

संजू सैमसन

RR

24

14

362

इस सीजन सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टीम:

रैंक टीम छक्के
1 कोलकाता नाइट राइडर्स   125
2 मुंबई इंडियंस   125
3 चेन्नई सुपर किंग्स   119
4 पंजाब किंग्स 117
5 लखनऊ सुपर जायंट्स   113
6 राजस्थान रॉयल्स 112
7 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 107
8 गुजरात टाइटन्स 97
9 सनराइजर्स हैदराबाद 84 
10 दिल्ली कैपिटल्स   67

आईपीएल 2023 प्लेऑफ शेड्यूल:

क्वालीफायर 1 गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स - 23 मई, मंगलवार - शाम 7:30 बजे, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
एलिमिनेटर लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस - 24 मई, बुधवार - शाम 7:30 बजे, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
क्वालीफायर 2 क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर की विजेता टीम - 26 मई, शुक्रवार - शाम 7:30 बजे, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
फाइनल क्वालीफायर 1 का विजेता बनाम क्वालीफायर 2 का विजेता - 28 मई, रविवार - शाम 7:30 बजे, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

इसे भी पढ़ें:

Virat Kohli ने तोड़ा IPL में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड, शुभमन ने बनाया यह रिकॉर्ड

IPL Points Table 2023: अपडेटेड आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज और पर्पल कैप लिस्ट यहां देखें

भारत में कब-कब करेंसी नोट वापस लिए गए, क्या रहा है इसका इतिहास जानें?

सर्वाधिक मोबाइल डेटा स्पीड वाले टॉप 10 देश कौनसे हैं? जानें भारत की रैंक

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Monthly Current Affairs PDF

  • Current Affairs PDF August 2023
  • Current Affairs PDF July 2023
  • Current Affairs PDF June 2023
  • Current Affairs PDF May 2023
  • Current Affairs PDF April 2023
  • Current Affairs PDF March 2023
View all

Monthly Current Affairs Quiz PDF

  • Current Affairs Quiz PDF August 2023
  • Current Affairs Quiz PDF July 2023
  • Current Affairs Quiz PDF June 2023
  • Current Affairs Quiz PDF May 2023
  • Current Affairs Quiz PDF April 2023
  • Current Affairs Quiz PDF March 2023
View all