MV Empress: भारत की पहली अंतर्राष्ट्रीय क्रूज चेन्नई से श्रीलंका के लिए हुआ रवाना, जानें क्या है इसकी खासियत
केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने चेन्नई में चेन्नई से श्रीलंका के लिए भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रूज पोत-एमवी एम्प्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया. यहां देखें पूरी इसके बारें में पूरी डिटेल्स.

India's first international cruise: भारत ने चेन्नई से श्रीलंका के लिए देश का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रूज जहाज लॉन्च किया. 750 यात्रियों को लेकर एमवी एम्प्रेस (MV Empress) अपने पांच दिवसीय दौरे पर श्रीलंका के तीन बंदरगाहों का दौरा करेगी.
केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने चेन्नई में चेन्नई से श्रीलंका के लिए भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रूज पोत-एमवी एम्प्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस अवसर पर बोलते हुए, श्री सोनोवाल ने कहा, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में, बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय देश में क्रूज पर्यटन के अवसरों को विकसित करने और समुद्री व्यापार के अवसरों को बढ़ाने के लिए कई सराहनीय कदम उठाये गए है.
Union Minister @sarbanandsonwal flags off India’s First International Cruise Vessel from Chennai to Sri Lanka
— PIB India (@PIB_India) June 5, 2023
International Cruise Terminal at Chennai, built at a cost of ₹ 17.21 crores, becomes operational with flagging off MV EMPRESS
Read here: https://t.co/199XXPHAae pic.twitter.com/xygckxVGbH
भारत की पहली अंतर्राष्ट्रीय क्रूज, हाइलाइट्स:
भारत ने हाल ही में पहले अंतरराष्ट्रीय क्रूज को लांच किया है, जो श्रीलंका की यात्रा पर रवाना किया गया है. इसे देश में क्रूज पर्यटन और समुद्री व्यापार के एक नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है. इसके साथ ही पड़ोसी देश श्रीलंका भी भारतीय पर्यटकों के लिए अछूता नहीं रहेगा.
एमवी एम्प्रेस (MV Empress) श्रीलंका में तीन बंदरगाहों हंबनटोटा, त्रिंकोमाली और कांकेसंतुरेई का दौरा करेगी जिसके बाद यह वापस चेन्नई लौट आयेगी.
यदि आप इसकी सवारी करना चाहते है तो आपके लिए टूर पैकेज भी उपलब्ध है. यहां उपलब्ध टूर पैकेज दो रातों, तीन रातों, चार रातों और पांच रातों के लिए हैं, जिनकी कीमत ₹86,383 (तीन रातों के लिए दो व्यक्तियों के लिए) से शुरू होती है.
हालांकि भारत में कैसीनो के खेल प्रतिबंधित हैं लेकिन क्रूज जहाज पर मेहमान उन्हें बोर्ड पर खेल सकते हैं. साथ ही ऑपरेटरों का कहना है कि यह केवल अंतरराष्ट्रीय समुद्रों पर खेला जाएगा.
सरकार 2024 तक तीन नए अंतरराष्ट्रीय क्रूज बंदरगाहों का निर्माण करने वाली है. जिसमें क्रूज जहाजों की संख्या 2023 में 208 से बढ़कर 2030 में 500 और 2047 तक 1100 होने की उम्मीद है.
सरकार का कहना यह भी है कि क्रूज सेवाओं का लाभ उठाने वाले यात्रियों की संख्या 2030 में 9.5 लाख से बढ़कर 2047 में 45 लाख हो जाने की संभावना है.
नया टर्मिनल भी हुआ लांच:
इसके साथ ही चेन्नई में 17.21 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अंतर्राष्ट्रीय क्रूज पर्यटन टर्मिनल की भी शुरुआत की गयी. इसकी शुरुआत से देश में पर्यटकों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नया विकल्प मिल गया है. इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री सोनोवाल ने बंदरगाह के अधिकारियों के साथ बंदरगाह पर 2,500 पेड़ पौधे भी लगाए.
यह 2022 में पहले अतुल्य भारत अंतर्राष्ट्रीय क्रूज सम्मेलन के दौरान चेन्नई पोर्ट और मेसर्स वाटरवेज लीजर टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुए एक समझौते के बाद तैयार किया गया है.
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 06 जून 2023- अंडर-20 एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप
Apple ने इन नए फीचर्स के साथ पेश किया iOS 17, जानें किन iPhone यूजर्स को मिलेंगे ये अपडेट
NIRF Ranking 2023: देश के शीर्ष 10 विश्वविद्यालय कौन-कौनसे हैं?
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS