Nicholas Pooran बने वेस्टइंडीज के वनडे और टी20 कप्तान, कीरोन पोलार्ड की लेंगे जगह
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा कि कीरोन पोलार्ड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद निकोलस पूरन वेस्टइंडीज पुरुष वनडे और टी20 टीमों की कप्तानी संभालेंगे.

निकोलस पूरन को वेस्टइंडीज का नया वनडे और टी20 कप्तान बनाया गया है. बता दें निकोलस पूरन पिछले महीने संन्यास लेने वाले कीरोन पोलार्ड की जगह लेंगे. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने 03 मई 2022 को इसका घोषणा किया. पूरन इससे पहले पोलार्ड के रहते हुए टीम के उपकप्तान थे.
बता दें विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप को वनडे में टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा कि कीरोन पोलार्ड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद निकोलस पूरन वेस्टइंडीज पुरुष वनडे और टी20 टीमों की कप्तानी संभालेंगे.
निकोलस पूरन इस साल के अंत में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप एवं अक्टूबर 2023 में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी टीम की कमान संभालेंगे. किरोन पोलार्ड के उपकप्तान के रूप में निकोलस पूरन काफी समय से साथ में थे.
We are here for short time not a long time,nothing but niceness.
— NickyP (@nicholas_47) April 22, 2022
There’s very few that lived there dream and you are one, you can proudly say you have given it your all for cricket West Indies. Congratulations on your international career. You are a legend of the game ! pic.twitter.com/8hk11kgp9N
कुछ मौकों पर टीम की कप्तानी कर चुके हैं
निकोलस पूरन कुछ मौकों पर वेस्टइंडीज की सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी कर चुके हैं, जब किरोन पोलार्ड किन्हीं कारणों के चलते टीम से बाहर थे.
कप्तान बनाए जाने के बाद निकोलस पूरन ने क्या कहा?
कप्तान बनाए जाने के बाद निकोलस पूरन ने कहा कि मैं वेस्टइंडीज टीम का कप्तान नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि कप्तान बनना वास्तव में मेरे अब तक के करियर का मुख्य आकर्षण है और मैं अपने प्रशंसकों और समर्थकों के लिए मैदान पर महान चीजों को हासिल करने के लिए टीम को आगे बढ़ाना चाहता हूं.
BREAKING: Nicholas Pooran will take over the captaincy for the West Indies Men’s ODI and T20I teams following the international retirement of Kieron Pollard.
— Windies Cricket (@windiescricket) May 3, 2022
More below⬇️ https://t.co/0kmQXtgupD pic.twitter.com/xyNYb9Imo0
पूरन की पहली परीक्षा नीदरलैंड के खिलाफ
कप्तान के रूप में निकोलस पूरन की पहली परीक्षा नीदरलैंड के खिलाफ होगी. वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के बीच 31 मई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. पूरन 37 वनडे मैचों में 40.04 की औसत से 1121 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और आठ अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं. 57 टी20 मैचों में 27.77 की औसत और 129.08 की स्ट्राइक रेट से 1194 रन बनाए हैं. उन्होंने टी20 में आठ अर्धशतक लगाए हैं.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments