IPL 2023: केकेआर ने रसेल,नरेन या शार्दुल नहीं! इस खिलाड़ी को बनाया अपना कप्तान
दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इस सीजन के लिये धाकड़ बल्लेबाज नीतीश राणा को अपना अंतरिम कप्तान नियुक्त किया है. नीतीश राणा ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में दिल्ली की कप्तानी की है.

दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इस सीजन के लिये धाकड़ बल्लेबाज नीतीश राणा को अपना अंतरिम कप्तान नियुक्त किया है.
केकेआर के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते, आईपीएल के पहले चरण से बाहर हो सकते हैं. जिसके बाद से केकेआर को एक नए कप्तान की तलाश थी. इस रेस में नीतीश राणा के अलावा आक्रामक बल्लेबाज रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर भी शामिल थे लेकिन केकेआर ने नीतीश राणा को यह जिम्मेदारी दी है.
𝘙𝘢𝘯𝘢’𝘴 𝘢𝘵 𝘵𝘩𝘦 𝘸𝘩𝘦𝘦𝘭! Welcome, Captain! 💜💛@NitishRana_27 #AmiKKR #KKR #TATAIPL2023 #Leader #NitishRana #Nitish pic.twitter.com/Z9UAKToYWj
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 27, 2023
इन खिलाड़ियों के नाम की भी थी चर्चा:
श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और नीतीश राणा अंतरिम कप्तान की रेस में थे. सुनील नरेन 2012 से केकेआर के लिए खेल रहे है. कप्तानी के अनुभव की बात करें तो वह हाल ही में आईलटी20 के उद्घाटन संस्करण में नाइट राइडर्स की कप्तानी भी की थी. हालांकि उनकी टीम टूर्नामेंट में अंतिम स्थान पर थी.
राणा के पास भी कप्तानी का अनुभव:
नीतीश राणा ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में दिल्ली की कप्तानी की है. नीतीश ने केकेआर के लिए 74 मैच खेले हैं और जिसमें उन्होंने 1744 रन भी बनाये है. गौरतलब है कि 29 वर्षीय इस मध्यक्रम बल्लेबाज़ को केकेआर ने 2018 सीज़न से पहले ख़रीदा था, इससे पहले नीतीश मुंबई इंडियन्स के लिए भी खेल चुके है. नीतीश पिछले सीज़न में अय्यर के बाद केकेआर के ओर से दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.
अय्यर की हो सकती है वापसी:
टीम प्रबंधन श्रेयस अय्यर के जल्द ठीक होने की भी उम्मीद जता रही है और केकेआर टूर्नामेंट के बाद के चरण में अय्यर की वापसी के प्रति आशान्वित भी हैं. केकेआर की ओर से एक बयान में कहा गया है कि हम आशान्वित हैं कि श्रेयस आईपीएल 2023 के किसी चरण में ठीक हो जाएंगे और भाग लेंगे. वही आगे कहा गया कि नीतीश के पास सीमित ओवरों में अच्छा अनुभव है और वह टीम के लिए अच्छा करेंगे.
कोच का मिलेगा सहयोग:
केकेआर प्रबंधन ने आगे बताया कि मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित और सहयोगी स्टाफ़ से उन्हें जरुरी सहयोग मिलेगा साथ ही स्क्वॉड में शामिल अनुभवी खिलाड़ियों से भी उन्हें अच्छा सहयोग मिलेगा. साथ ही प्रबंधन ने नीतीश को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी और श्रेयस के जल्दी ठीक होने की कामना भी की.
ये है केकेआर की टीम:
श्रेयस अय्यर, नितीश राणा (c), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, नारायण जगदीसन, वैभव अरोड़ा , सुयश शर्मा, डेविड वाइज, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह, शाकिब अल हसन और लिटन दास.
Kaptaan - 𝘠𝘦 𝘵𝘰𝘩 𝘣𝘢𝘴 𝘵𝘳𝘢𝘪𝘭𝘦𝘳 𝘩𝘢𝘪. Action begins, 1st April 2023 🔥😉@NitishRana_27 #AmiKKR #KKR #TATAIPL2023 pic.twitter.com/q6ofcO2WGG
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 27, 2023
इसे भी पढ़ें:
Current Affairs Daily Hindi Quiz: 27 March 2023 - फर्स्ट-सिटिज़न्स बैंक, निखत ज़रीन
Current Affairs Hindi One Liners: 27 मार्च 2023 - केकेआर के नए कप्तान, फर्स्ट-सिटिज़न्स बैंक
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS