NPCI: अब इन 10 देशों में रह रहे भारतीय भी कर सकेंगें UPI से पेमेंट, यहाँ देखें लिस्ट

नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक गाइडलाइन जारी की है जिसके तहत अब NRI भी अब UPI के माध्यम से पैसों का लेनदेन अपने विदेशी मोबाइल नंबर से कर सकते है. इसके लिए अब केवल भारतीय मोबाइल नंबर रहने की बाध्यता नहीं होगी. 

अब इन 10 देशों में रह रहे भारतीय भी कर सकेंगें UPI से पेमेंट
अब इन 10 देशों में रह रहे भारतीय भी कर सकेंगें UPI से पेमेंट

NPCI: नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक गाइडलाइन जारी की है जिसके तहत अब NRI भी अब UPI के माध्यम से पैसों का लेनदेन अपने विदेशी मोबाइल नंबर से कर सकते है. इसके लिए अब केवल भारतीय मोबाइल नंबर रहने की बाध्यता नहीं होगी. 

NRI अब अपने विदेशी फोन नंबर का उपयोग करके UPI पेमेंट की सुविधा का लाभ उठा सकते है. यह सुविधा अभी 10 देशों में शुरू की गयी है. NPCI ने बताया कि इसको शुरू करने की मांग काफी समय से की जा रही थी.     

NPCI के अनुसार अब नॉन-रेजिडेंट अकाउंट होल्डर (NRE/NRO accounts holder) अपने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर का उपयोग करके UPI पेमेंट सिस्टम का एक्सेस प्राप्त कर सकते है.

NRI कैसे कर सकते है इसका उपयोग?

पहले NRE/NRO एकाउंट्स से विदेश से पैसा ट्रान्सफर करने के लिए भारतीय नंबर होने की शर्त थी लेकिन अब यूजर अपने विदेशी नंबर का उपयोग करके UPI पेमेंट का लाभ उठा सकते है.   

NRI अब UPI अकाउंट को उस मोबाइल नंबर के साथ एक्टिवेट कर सकते है जिसका उपयोग वे उस देश में कर रहे है. लेकिन ध्यान रहे की किसी भी ऐप के लिए UPI आईडी सेट करने के लिए एक वैलिड इंडियन मोबाइल नंबर की आवश्कता होती है.

इससे पहले विदेश में रह रहे भारतीयों को UPI का उपयोग करने के लिए भरतीय नंबर की आवश्कता होती थी. साथ ही इसे एक्टिवेट रखने के लिए यूजर को हाई इंटरनेशनल रोमिंग चार्ज भी देना पड़ता था.

अभी इन 10 देशों में होगी यह सुविधा:

1 सिंगापुर
2 ऑस्ट्रेलिया
3 कनाडा
4 ओमान
5 कतर
6 यूएसए 
7 सऊदी अरब
8 संयुक्त अरब अमीरात
9 यूनाइटेड किंगडम
10 हॉगकॉग

FEMA नियमों के अनुसार होगी अनुमति:

इस सुविधा का लाभ उठाने वाले यूजर को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA)के नियमों के अनुसार अनुमति दी जाएगी साथ ही बैंकों को यह भी दिशानिर्देश दिए गए है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों का पालन हो और मनी लॉन्ड्रिंग, और टेरर फंडिंग जैसी गतिविधियों से मुक्त हो.

UPI लेनदेन में होगी वृद्धि:

NPCI ने बैंकों को इस सुविधा को शुरू करने के लिए 30 अप्रैल तक की समयावधि दी है. इस सुविधा के शुरू हो जाने के बाद UPI लेनदेन में भी भारी वृद्धि होगी. साथ ही विदेश में रह रहे भारतीय छात्रों को भी इसका लाभ मिल सकेगा. 

हाल ही में पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ने कम मूल्य वाले भीम-यूपीआई लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए 2,600 करोड़ रूपये की योजना शुरू की है.

इसे भी पढ़े:

NASA New Planet: नासा ने खोजा पृथ्वी जैसा नया प्लैनेट, जानें वहां रहने की क्या है उम्मीदें

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play