NPCI: अब इन 10 देशों में रह रहे भारतीय भी कर सकेंगें UPI से पेमेंट, यहाँ देखें लिस्ट
नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक गाइडलाइन जारी की है जिसके तहत अब NRI भी अब UPI के माध्यम से पैसों का लेनदेन अपने विदेशी मोबाइल नंबर से कर सकते है. इसके लिए अब केवल भारतीय मोबाइल नंबर रहने की बाध्यता नहीं होगी.

NPCI: नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक गाइडलाइन जारी की है जिसके तहत अब NRI भी अब UPI के माध्यम से पैसों का लेनदेन अपने विदेशी मोबाइल नंबर से कर सकते है. इसके लिए अब केवल भारतीय मोबाइल नंबर रहने की बाध्यता नहीं होगी.
NRI अब अपने विदेशी फोन नंबर का उपयोग करके UPI पेमेंट की सुविधा का लाभ उठा सकते है. यह सुविधा अभी 10 देशों में शुरू की गयी है. NPCI ने बताया कि इसको शुरू करने की मांग काफी समय से की जा रही थी.
NPCI के अनुसार अब नॉन-रेजिडेंट अकाउंट होल्डर (NRE/NRO accounts holder) अपने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर का उपयोग करके UPI पेमेंट सिस्टम का एक्सेस प्राप्त कर सकते है.
Good news for NRIs.
— Kanchan Gupta 🇮🇳 (@KanchanGupta) January 12, 2023
Non-Resident Indians in
Singapore
Australia
Canada
Hong Kong
Oman
Qatar
USA
Saudi Arabia
UAE
UK
with NRE/NRO accounts and a foreign mobile number can now use #UPI for transactions.
Please read details issued by National Payments Corporation of India: pic.twitter.com/mBxSF1D70p
NRI कैसे कर सकते है इसका उपयोग?
पहले NRE/NRO एकाउंट्स से विदेश से पैसा ट्रान्सफर करने के लिए भारतीय नंबर होने की शर्त थी लेकिन अब यूजर अपने विदेशी नंबर का उपयोग करके UPI पेमेंट का लाभ उठा सकते है.
NRI अब UPI अकाउंट को उस मोबाइल नंबर के साथ एक्टिवेट कर सकते है जिसका उपयोग वे उस देश में कर रहे है. लेकिन ध्यान रहे की किसी भी ऐप के लिए UPI आईडी सेट करने के लिए एक वैलिड इंडियन मोबाइल नंबर की आवश्कता होती है.
इससे पहले विदेश में रह रहे भारतीयों को UPI का उपयोग करने के लिए भरतीय नंबर की आवश्कता होती थी. साथ ही इसे एक्टिवेट रखने के लिए यूजर को हाई इंटरनेशनल रोमिंग चार्ज भी देना पड़ता था.
अभी इन 10 देशों में होगी यह सुविधा:
1 | सिंगापुर |
2 | ऑस्ट्रेलिया |
3 | कनाडा |
4 | ओमान |
5 | कतर |
6 | यूएसए |
7 | सऊदी अरब |
8 | संयुक्त अरब अमीरात |
9 | यूनाइटेड किंगडम |
10 | हॉगकॉग |
FEMA नियमों के अनुसार होगी अनुमति:
इस सुविधा का लाभ उठाने वाले यूजर को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA)के नियमों के अनुसार अनुमति दी जाएगी साथ ही बैंकों को यह भी दिशानिर्देश दिए गए है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों का पालन हो और मनी लॉन्ड्रिंग, और टेरर फंडिंग जैसी गतिविधियों से मुक्त हो.
UPI लेनदेन में होगी वृद्धि:
NPCI ने बैंकों को इस सुविधा को शुरू करने के लिए 30 अप्रैल तक की समयावधि दी है. इस सुविधा के शुरू हो जाने के बाद UPI लेनदेन में भी भारी वृद्धि होगी. साथ ही विदेश में रह रहे भारतीय छात्रों को भी इसका लाभ मिल सकेगा.
हाल ही में पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ने कम मूल्य वाले भीम-यूपीआई लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए 2,600 करोड़ रूपये की योजना शुरू की है.
इसे भी पढ़े:
NASA New Planet: नासा ने खोजा पृथ्वी जैसा नया प्लैनेट, जानें वहां रहने की क्या है उम्मीदें
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS