ATD Best Awards: NTPC ने छठवीं बार जीता 'एटीडी बेस्ट अवार्ड 2023', जानें इस अवार्ड के बारें में

एनटीपीसी लिमिटेड ने छठवीं बार 'एटीडी बेस्ट अवार्ड्स जीता है. एटीडी बेस्ट अवार्ड्स उन संगठनों को मान्यता देता है, जो प्रतिभा विकास के माध्यम से अपने उद्यम को आगे ले जाते है. 

NTPC ने लगातार छठे वर्ष जीता 'एटीडी बेस्ट अवार्ड
NTPC ने लगातार छठे वर्ष जीता 'एटीडी बेस्ट अवार्ड

एनटीपीसी लिमिटेड ने छठवीं बार 'एटीडी बेस्ट अवार्ड्स जीता है. एटीडी बेस्ट अवार्ड्स उन संगठनों को मान्यता देता है, जो प्रतिभा विकास के माध्यम से अपने उद्यम को आगे ले जाते है. NTPC ने लगातार छठे वर्ष इस अवार्ड पर कब्जा किया है.

यह अवार्ड दुनिया भर के छोटे व बड़े निजी, सार्वजनिक और गैर-लाभकारी संगठनों को प्रदान किया जाता है. यह अवार्ड अमेरिका स्थित एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट (ATD) द्वारा प्रदान किया जाता है.   

एटीडी बेस्ट अवार्ड 2023, हाइलाइट्स:

एनटीपीसी को यह अवार्ड उसके बेहतर इकोसिस्टम के निर्माण के लिए दिया गया है. एनटीपीसी कर्मचारियों को उनकी कुशलता को संवर्द्धित करने के लिए सशक्त बनाने में काफी मदद करता है.   

NTPC की संस्कृति का आधार हमेशा से रचनात्मक तकनीकों पर आधारित रही है जो कर्मचारियों में जुड़ाव उत्पन्न करता है. यह अवार्ड एनटीपीसी की समकालीन मानव संसाधन प्रक्रियाओं का एक प्रमाण है.

ATD बेस्ट अवार्ड्स के बारें में:

बेस्ट अवार्ड्स उन संगठनों को मान्यता देते हैं जो कर्मचारी प्रतिभा विकास के साथ साथ उद्यम-व्यापी सफलता प्रदर्शित करते हैं. इसकी स्थापना वर्ष 2003 में की गयी थी.  

यह अवार्ड उन कंपनियों या संगठनों की खोज करता है जो परिणाम प्राप्त करने के लिए एक रणनीतिक व्यापार उपकरण के रूप में प्रतिभा विकास का उपयोग करते हैं.

अमेरिका स्थित एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट प्रतिभा विकास के क्षेत्र में विश्व का सबसे बड़ा संगठन है. एटीडी बेस्ट अवार्ड्स शिक्षण व विकास के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित नाम है.  

बेस्ट अवार्ड्स विनर्स सर्कल में दुनिया भर के छोटे और बड़े निजी, सार्वजनिक और गैर-लाभकारी संगठन शामिल हैं. 

ATD बेस्ट अवार्ड्स का महत्व:

ATD बेस्ट अवार्ड्स उन कंपनियों या संगठनों को दिया जाता है जो प्रतिभा विकास के कई पहलुओं में उत्कृष्ट हैं. 

बेस्ट अवार्ड्स विनर्स के पास कार्यकारी टीम के साथ साथ व्यावसायिक मुद्दों का समाधान खोजने और संगठनात्मक रणनीति निर्धारित करने वाली सक्षम टीम होती है. 

इस अवार्ड की विजेता कंपनी प्रतिभा निर्माण, उद्यम के विकास, रणनीतिक रूप से कंपनी के संचालन में सक्षम समझी जाती है.   

एनटीपीसी लिमिटेड के बारें में:

एनटीपीसी लिमिटेड विद्युत मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (PSU) है. NTPC की स्थापित क्षमता 71,544 MW (JV सहित) है. यह भारत का सबसे बड़ा ऊर्जा समूह है. इसकी स्थापना वर्ष 1975 में की गयी थी. NTPC का लक्ष्य दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे अच्छी बिजली कंपनी बनने का है.

इसे भी पढ़े:

Current Affairs Daily Hindi Quiz: 08 February 2023-मॉनेटरी पॉलिसी, 'ऑपरेशन दोस्त' एटीडी बेस्ट अवार्ड्स-2023

Monetary Policy: RBI ने छठवीं बार बढ़ाया रेपो रेट, लोन फिर होंगे महंगे, RBI ने किये ये बड़े ऐलान

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play