Padma Lakshmi: पद्मा लक्ष्मी बनी केरल की पहली ट्रांसजेंडर वकील, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
केरल की पद्मा लक्ष्मी (Padma Lakshmi) राज्य की पहली ट्रांसजेंडर वकील बन गईं, उन्होंने राज्य की बार काउंसिल के साथ एक वकील के रूप में नामांकन किया है. उनका लक्ष्य गरीबों और हाशिए पर खड़े लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित करना है.

Kerala's First Transgender Lawyer: केरल की पद्मा लक्ष्मी (Padma Lakshmi) राज्य की पहली ट्रांसजेंडर वकील बन गईं, उन्होंने राज्य की बार काउंसिल के साथ एक वकील के रूप में नामांकन किया है. उनका लक्ष्य गरीबों और हाशिए पर खड़े लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित करना है.
वह उन 1,529 लॉ ग्रेजुएट में शामिल थी जिन्हें केरल में एक कर्यक्रम में बार नामांकन प्रमाण पत्र सौंपा गया था. वह अपनी लॉ प्रैक्टिस के बाद, न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता हासिल करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही थी.
Padma Lakshmi becomes Kerala's first transgender advocate
Read @ANI Story | https://t.co/jrou58Puv8#PadmaLakshmi #Kerala #advocate pic.twitter.com/FEoyFsZnPu— ANI Digital (@ani_digital) March 20, 2023
गरीबों के लिए न्याय सुनिश्चित करना है लक्ष्य:
राज्य की बार काउंसिल का नामांकन हासिल करने के बाद पद्मा लक्ष्मी ने कहा कि उनके इस पेशे में आने का एकमात्र लक्ष्य गरीबों और शोषित लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित करना है साथ ही कानूनी न्याय तक उनकी पहुँच को आसान बनाना है.
उन्होंने बताया कि मेरा यह सफ़र आसान नहीं था कई बाधाएं आई लेकिन अपने सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ मैंने इनका सामना किया. उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि नकारात्मकता के प्रति उपेक्षा ने उन्हें एक वकील बनने का लक्ष्य दिया और इसे हासिल करने के लिए प्रेरित किया.
कौन है पद्मा लक्ष्मी?
पद्मा लक्ष्मी ने भौतिकी की डिग्री के साथ स्नातक करने के बाद एर्नाकुलम गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में एलएलबी के लिए दाखिला लिया. डिग्री हासिल करने के बाद वह राज्य की न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारियों में लग गयी और इसमें सफलता हासिल की.
पद्मा लक्ष्मी एक निजी बीमा कंपनी और एलआईसी के लिए एक बीमा एजेंट के रूप में भी काम किया है ताकि वह अपने शिक्षा का खर्च उठा सके साथ ही उन्होंने अपनी चिकित्सा जरूरतों को भी इसके माध्यम से पूरा किया.
उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता केवी भद्रकुमारी के साथ एक प्रशिक्षु के रूप में अपना करियर शुरू किया, और धीरे-धीरे बीमा एजेंट का काम बंद कर दिया, ताकि वह अपने लॉ करियर पर बेहतर ध्यान केंद्रित कर सके.
पद्मा लक्ष्मी का लॉ करियर:
वरिष्ठ अधिवक्ता केवी भद्रकुमारी ने उनके लॉ करियर में विशेष सहयोग किया है और केरल उच्च न्यायालय में कानूनी पेशे से जुड़े बड़े लोगों की बीच जगह बनाने में मदद की. पद्मा ने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारें में बताया कि लॉ में मास्टर्स करने की उनकी कोई इच्छा नहीं है.
सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ:
भारत की पहली ट्रांसजेंडर जज बनीं जोयिता मंडल के बाद पद्मा लक्ष्मी की इस उपलब्धि की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है. जोयिता मंडल को 2017 में पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर की लोक अदालत में न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.
वर्ष 2018 की शुरुआत में, ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता विद्या कांबले को महाराष्ट्र के नागपुर में एक लोक अदालत में सदस्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. ट्रांसजेंडर जज स्वाति बिधान बरुआ को देश को देश के तीसरे ट्रांसजेंडर जज के रूप में नियुक्त किया गया था, वह गुवाहाटी की रहने वाली हैं.
केरल के कानून मंत्री पी. राजीव ने उन्हें बधाई दी है और कहा कि "लक्ष्मी ने अपना नाम इतिहास में दर्ज कराया है." साथ ही राज्य के शिक्षा मंत्री आर बिंदु ने भी उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी है.
इसे भी पढ़ें:
World Happiness Report 2023: फ़िनलैंड फिर से टॉप पर, जानें भारत की रैंकिंग और टॉप टेन भी
Current Affairs Hindi One Liners: 20 मार्च 2023 - वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2023, क्रेडिट सुइस बैंक
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS