पेटीएम वॉलेट ने पेमेंट बैंक का शुभारम्भ किया
कैशबैक की यह सुविधा पहले उन 10 लाख ग्राहकों को प्रदान की जाएगी, जो खाता खुलवाने के साथ बैंक में 25,000 रुपये जमा करेंगे. कंपनी के अनुसार पेटीएम अपनी 31 ब्रांच खोलेगा और 3000 कस्टमर सर्विस पॉइंट बनाएगा.
पेटीएम वॉलेट के पेमेंट बैंक का 23 मई 2017 को शुभारम्भ कर दिया गया. कंपनी की नीति के अनुसार पेमेंट बैंक में 25,000 रुपये जमा करने पर पेटीएम का यह बैंक ग्राहकों को 250 रुपये कैशबैक भी देगा.
कैशबैक की यह सुविधा पहले उन 10 लाख ग्राहकों को प्रदान की जाएगी, जो खाता खुलवाने के साथ बैंक में 25,000 रुपये जमा करेंगे. कंपनी के अनुसार एक साल में पेटीएम अपनी 31 ब्रांच खोलेगा और 3000 कस्टमर सर्विस पॉइंट बनाएगा.
पेटीएम वॉलेट के पेमेंट बैंक में अगले दो वर्षों में 400 करोड़ रुपये का निवेश किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
प्रमुख तथ्य -
- पेटीएम की पैरंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस है.
- पेटीएम पेमेंट्स बैंक का सीईओ रेणु सत्ती को नियुक्त किया गया है.
- इस कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा के पास पेमेंट बैंक की 51 फीसदी हिस्सेदारी है और बाकी की हिस्सेदारी वन97 कम्यूनिकेशंस की है.
- विजय शेखर शर्मा और वन97 ने मिलकर कंपनी में पहले ही 220 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया है.
- पेटीएम पेमेंट्स बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुल सकेगा.
- पेटीएम बैंक एक खाते में एक लाख रुपये ही जमा कर सकेगा.
- पेटीएम बैंक अपने ग्राहकों को रूपे डेबिट कार्ड भी देगा.
- इस कार्ड से पांच फ्री ऐटीएम ट्रांजैक्शन कर सकेंगे इसके बाद निकासी पर 20 रुपये चार्ज देना होगा.
कंपनी ऑफलाइन ट्रांजैक्शन जैसे आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस की भी सुविधा प्रदान करेगी और इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं वसूल करेगी.
पेटीएम बैंक डिपॉजिट्स पर 4% का ब्याज देगी.
इस संबंध में कंपनी ने ग्राहकों को सूचित कर दिया है. उन्हें विकल्प दिया गया है कि अगर वे चाहें तो लॉन्च होने से पहले ही कंपनी को बता सकते हैं, कि ग्राहकों को अकाउंट पेमेंट बैंक में ट्रांसफर नहीं किया जाए.
- नोएडा स्थित इस कंपनी के पास 20 करोड़ वॉलेट यूजर्स हैं.
- दिसंबर 2017 तक कंपनी ने 1 करोड़ ऑफलाइन मर्चेंट्स बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
- पेटीएम द्वारा कनाडा में लांच किए गए ऐप में बिल रिमाइंडर हेतु विशेष सुविधा प्रदान की गई है.
- विशेष सुविधा के तहत पेमेंट सर्विस ऐप यूजर को अनुमानित ड्यू डेट से पूर्व बिल के बारे में रिमाइंड कराएगा.
पेटीऍम के बारे में-
- पेटीऍम 'पे थ्रू मोबाइल' का एक संक्षिप्त नाम है.
- पेटीऍम एक भारतीय ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट है इसका उद्घाटन 2010 में किया गया.
- One97 Communications पेटीऍम की मूल कम्पनी है.
- आरम्भ में यह कम्पनी मोबाइल और डीटीएच (DTH) रिचार्ज का आकर्षित करती थी.
- पेटीऍम 'पे थ्रू मोबाइल' कंपनी का मुख्यालय नॉएडा, भारत में है.
- वर्तमान में पेटीऍम बिजली के बिल, गैस बिल साथ ही साथ विभिन्न पोर्टलों की रिचार्जिंग और बिल भुगतान प्रदान करती है.
- पेटीऍम ने 2012 में भारत के ई-कॉमर्स बाजार में प्रवेश किया.
- बाद में यह फ्लिप्कार्ट, अमेज़न और स्नेपडील के कारोबार की तरह सुविधाएँ और उत्पादों को उपलब्ध कराने लगी.
- वर्ष 2015 में, पेटीऍम ने बस यात्रा टिकट बुकिंग का भुगतान भी अपने साथ जोड़ा.
- पेटीऍम की स्थापना के तीन साल बाद कंपनी ने 25 करोड़ वॉलेट यूजर और 10 लाख एप्लिकेशन डाउनलोड की एक उपयोगकर्ता आधार बनाया.
- कंपनी ने वर्ष 2014 में भारत की सबसे बड़ी मोबाइल भुगतान सेवा मंच 'पेटीऍम वॉलेट' का शुभारंभ किया.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS