PM Modi Birthday: BJP आज से 20 दिवसीय सेवा-समर्पण अभियान चलाएगी

नरेंद्र मोदी 07 अक्टूबर 2001 को पहली बार गुजरात के सीएम पद की शपथ ली थी, तब से मोदी लगातार संवैधानिक पद पर बने हुए हैं. 

PM Modi birthday: Centre Eyes Vaccination Record; 20-Day Mega Event Planned
PM Modi birthday: Centre Eyes Vaccination Record; 20-Day Mega Event Planned

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (17 सितंबर 2021) 71वां जन्मदिन है. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज से अगले 20 दिनों तक सेवा और समर्पण अभियान चलाएगी. वहीं इसके विरोध में यूथ कांग्रेस ‘बेरोजगारी दिवस’ मनाएगी. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज सरकार की तरफ से दो करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का भी लक्ष्य रखा गया है.

07 अक्टूबर को पीएम मोदी के ‘‘जन सेवा के दो दशक’’ पूरे हो रहे हैं. इसलिए बीजेपी की तरफ से 20 दिन का ‘सेवा और समर्पण’ अभियान चलाया जाएगा. मोदी के पीएम और सीएम पद पर रहते हुए 07 अक्टूबर को 20 साल पूरे हो रहे हैं और इसी वजह से ये 20 दिनों तक कार्यक्रम चलेगा.

अमित शाह ने दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. 'देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.

राष्ट्रपति ने दी बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मेरी शुभेच्‍छा है कि आप स्‍वस्‍थ रहें और दीर्घायु प्राप्‍त कर ‘अहर्निशं सेवामहे’ की अपनी सर्वविदित भावना के साथ राष्‍ट्र सेवा का कार्य करते रहें.

पीएम मोदी का जन्म

नरेंद्र मोदी 07 अक्टूबर 2001 को पहली बार गुजरात के सीएम पद की शपथ ली थी, तब से मोदी लगातार संवैधानिक पद पर बने हुए हैं. पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था. पीएम मोदी के बर्थडे को यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है.

विशेष अभियान

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर आज बीजेपी कार्यकर्ता देश भर में एक विशेष अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना रोधी टीके के लिए प्रेरित करेंगे ताकि एक दिन में टीकाकरण के सभी पुराने रिकार्ड पीछे छूट जाएं. प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर देश भर के पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता टीकाकरण में लोगों की मदद करेंगे.

राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस

कांग्रेस की युवा इकाई ने आज पीएम मोदी के जन्म दिन के अवसर पर ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ मनाएगी. भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ के तहत देश भर में संगठन द्वारा कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

30 लाख वैक्सीन

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज राज्य भर में विशेष टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग आज 30 लाख वैक्सीन की डोज लगाएगा.

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play