PM नरेंद्र मोदी ने 35 PSA ऑक्सीजन प्लांट्स किए राष्ट्र को समर्पित
प्रधानमंत्री ने व्यापक कल्याण के लिए इन ऑक्सीजन प्लांट्स को "मह्त्त्वपूर्ण स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा" कहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 07 अक्टूबर, 2021 को एम्स ऋषिकेश, उत्तराखंड में एक कार्यक्रम में 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में PM केयर्स फंड के तहत स्थापित 35 प्रेशर स्विंग एब्ज़ोर्पशन (PSA) ऑक्सीजन प्लांट्स का उद्घाटन किया है.
इस अवसर पर बोलते हुए, प्रधानमंत्री ने यह कहा है कि, राज्य सरकार और केंद्र के प्रयासों से, भारत में PM केयर्स फंड के तहत 4,000 नए ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित किये जायेंगे. उन्होंने कहा, "हमारा देश और यहां के अस्पताल अब काफी सक्षम हो गए हैं."
प्रधानमंत्री ने व्यापक कल्याण के लिए इन ऑक्सीजन प्लांट्स को "मह्त्त्वपूर्ण स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा" कहा है.
मास्क और किट के आयातक से निर्यातक तक की भारत की यात्रा: PM मोदी
PM मोदी ने यह कहा कि, भारत ने कोरोना से लड़ने के लिए इतने कम समय में जो सुविधाएं तैयार की हैं, वे हमारे देश की क्षमता को दर्शाती हैं. उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि, कैसे सिर्फ 01 टेस्टिंग लैब से पूरे देश में लगभग 3000 टेस्टिंग लैब का नेटवर्क स्थापित किया गया. प्रधानमंत्री ने मास्क और किट के एक आयातक से निर्यातक तक की भारत की यात्रा पर भी प्रकाश डाला.
उन्होंने यह बताया कि, कैसे देश के सुदूर इलाकों में भी नए वेंटिलेटर की सुविधाएं स्थापित की गईं और कैसे ‘मेड इन इंडिया कोरोना’ वैक्सीन का तेजी से और बड़े पैमाने पर निर्माण हुआ है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि, कैसे भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज टीकाकरण अभियान शुरू किया और आगे कहा कि, भारत ने जो किया है वह हमारे दृढ़ संकल्प, हमारी सेवा और एकजुटता का प्रतीक है.
PM मोदी ने यह भी कहा कि, यह हर भारतीय के लिए बड़े गर्व की बात है कि, अब तक कोरोना वैक्सीन की 93 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है और बहुत जल्द हम 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेंगे.
कोविन प्लेटफार्म
PM मोदी ने CoWin प्लेटफॉर्म के बारे में भी यह कहा कि, भारत ने Cowin प्लेटफॉर्म बनाकर पूरी दुनिया को रास्ता दिखाया है कि, इतने बड़े पैमाने पर टीकाकरण कैसे किया जाता है.
महत्त्व
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि, इन 35 PSA ऑक्सीजन प्लांट्स की स्थापना के साथ, देश के सभी जिलों में अब PSA ऑक्सीजन प्लांट्स चालू हो जाएंगे. पूरे देश में कुल 1,224 PSA ऑक्सीजन प्लांट्स को PM केयर्स फंड के तहत वित्त पोषित किया गया है, जिनमें से 1,100 से अधिक प्लांट्स को चालू किया गया है, जिनसे प्रतिदिन 1,750 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होता है.
PMO ने आगे यह कहा कि, 7,000 से अधिक कर्मियों को प्रशिक्षण देकर, इन प्लांट्स का संचालन और रखरखाव सुनिश्चित किया गया है. ये ऑक्सीजन प्लांट्स एक समेकित वेब पोर्टल के माध्यम से अपने कामकाज और प्रदर्शन की वास्तविक समय की निगरानी के लिए एक एम्बेडेड इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) डिवाइस के साथ आते हैं.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS