पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

चरणजीत सिंह चन्नी ने नई सरकार से पिछली योजनाओं को जारी रखने का अनुरोध किया. चन्नी ने कहा कि वे जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं.

CM Charanjit Channi Submits Resignation to Governor
CM Charanjit Channi Submits Resignation to Governor

पंजाब में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि  मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को दे दिया है. उन्होंने 15वीं विधानसभा भंग करने की सिफ़ारिश की. उन्होंने मुझे और कैबिनेट को नई सरकार के शपथ ग्रहण तक बने रहने के लिए कहा.

चरणजीत सिंह चन्नी ने नई सरकार से पिछली योजनाओं को जारी रखने का अनुरोध किया. चन्नी ने कहा कि वे जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं. पंजाब के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है. आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है. चन्नी ने कहा कि हम सरकार का साथ देंगे, जो वादे वो लोग करके आए हैं उनको पूरा करें.

कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट गई

गौरतलब है कि 117 सदस्यीय विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटें जीती जबकि कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट गई. चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीटें हार गए. बरनाला जिले की भदौड़ सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

चन्नी दोनों सीटों से हार गए

पहली बार चुनाव लड़ रहे उगोके ने चन्नी को 37,558 मतों से हराया. वहीं चमकौर साहिब से भी आम आदमी पार्टी के चरणजीत सिंह ने उन्हें लगभग आठ हजार वोटों से हराया. बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 में आम आदमी पार्टी (आप) की बंपर जीत हुई है. आप ने विधानसभा की 117 सीटों में से 92 सीटों पर कब्जा किया है.

चरणजीत सिंह चन्नी के  बारे में

खरड़ के भजौली गांव में साल 1963 में जन्मे चन्नी ने वर्ष 1992 में राजनीति में कदम रखा जब वे पार्षद चुने गए. वे साल 2003 में खरड़ नगर परिषद के अध्यक्ष बने. उन्होंने साल 2007 में चमकौर साहिब से निर्दलीय विधायक के रूप में राज्य विधानसभा में जगह बनाई.

उन्होंने साल 2012 में इसी सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की और सदन में नेता प्रतिपक्ष बने. साल 2017 में लगातार तीसरी बार विधायक चुने जाने के बाद उन्हें अमरिंदर सिंह के मंत्रालय में जगह मिली.

उन्होंने तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण, रोजगार सृजन और पर्यटन और संस्कृति मामलों के विभागों को संभाला. उनके पास बीए की डिग्री है. उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से एलएलबी और पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए भी किया है.

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Monthly Current Affairs PDF

  • Current Affairs PDF August 2023
  • Current Affairs PDF July 2023
  • Current Affairs PDF June 2023
  • Current Affairs PDF May 2023
  • Current Affairs PDF April 2023
  • Current Affairs PDF March 2023
View all

Monthly Current Affairs Quiz PDF

  • Current Affairs Quiz PDF August 2023
  • Current Affairs Quiz PDF July 2023
  • Current Affairs Quiz PDF June 2023
  • Current Affairs Quiz PDF May 2023
  • Current Affairs Quiz PDF April 2023
  • Current Affairs Quiz PDF March 2023
View all