शिखर धवन ने IPL में रचा इतिहास, आईपीएल में 6,000 रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बने
शिखर धवन आईपीएल के इतिहास में 6000 रन बनाने वाले केवल दूसेर बल्लेबाज बन गए हैं. धवन से पहले ऐसा कारनामा केवल विराट कोहली ने किया है.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 38वें मैच में पंजाब टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने चेन्नई टीम के खिलाफ खेले जा रहे मैच में इतिहास रच दिया है. शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मैच में 2 रन बनाते ही आईपीएल में 6000 रन पूरे कर लिए.
शिखर धवन आईपीएल के इतिहास में 6000 रन बनाने वाले केवल दूसेर बल्लेबाज बन गए हैं. धवन से पहले ऐसा कारनामा केवल विराट कोहली ने किया है. बता दें कि आईपीएल में जहां धवन ने 6 हजार रन भी पूरे किए तो वहीं 200 आईपीएल मैच भी खेलने में सफल हो गए हैं.
Milestone 🚨 - 6000 IPL runs and counting for @SDhawan25 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2022
He is only the second player to achieve this feat in IPL.#TATAIPL #PBKSvCSK pic.twitter.com/G4Eq1t88Dx
IPL में 6 हजार रन पूरे
इसके अतिरिक्त धवन इस समय आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. बता दें कि विराट कोहली ने 188 आईपीएल पारी में 6 हजार रन पूरे किए थे तो वहीं शिखर धवन को इस मुकाम में पहुंचने में 199 पारी लगे हैं. इसके अतिरिक्त धवन के टी-20 क्रिकेट में 9 हजार रन भी पूरे हो गए हैं.
ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज
बता दें कि 9 हजार रन पूरे होते ही शिखर धवन भारत की तरफ से टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहील ने टी-20 में 10392 रन बनाए हैं. तो वहीं रोहित शर्मा के नाम इस समय 10048 रन दर्ज है.
आईपीएल करियर की शुरुआत
शिखर धवन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स से की थी तथा अपने आईपीएल डेब्यू पर मैच में उन्होंने अर्धशतक जमाया था. अपने आईपीएल करियर में शिखर धवन 2 शतक भी लगा चुके हैं. तीन साल तक दिल्ली कैपिटल्स में रहने के बाद शिखर धवन इस साल पंजाब किंग्स में आ गए हैं.
आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
रन |
बल्लेबाज |
6402 |
विराट कोहली |
6069 |
शिखर धवन |
5764 |
रोहित शर्मा |
5668 |
डेविड वार्नर |
5528 |
सुरेश रैना |
ऐसा करने वाले धवन 8वें खिलाड़ी
आईपीएल में 200वां मैच खेलने वाले शिखर धवन 8वें खिलाड़ी बन गए हैं. उनके अतिरिक्त महेंद्र सिंह धोनी (228), दिनेश कार्तिक (221), रोहित शर्मा (221), विराट कोहली (215), रवींद्र जडेजा (208), सुरेश रैना (205) एवं रॉबिन उथप्पा (201) का नाम आता है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments