जानिये क्या है भारतीय संस्कृति में हरियाली तीज का महत्त्व

हरियाली तीज 2021: हरियाली तीज भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन का प्रतीक है, और ऐसे में इस दिन विवाहित महिलाएं वैवाहिक सुख और खुशी के लिए देवी की पूजा और अर्चना करती हैं.

 

Significance of Hariyali Teej festival in Indian Culture
Significance of Hariyali Teej festival in Indian Culture

हरियाली तीज 2021: हमारे देश भारत में सावन का महीना अपने साथ कई शुभ त्यौहार लेकर आता है जो पूरे देश में हिंदू समुदाय द्वारा मनाए जाते हैं और हरियाली तीज अनिवार्य रूप से भारतीय राज्यों -उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश और झारखंड - में मनाई जाती है. भारतीय संस्कृति में हरियाली तीज का खास महत्त्व है क्योंकि भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन का प्रतीक है, और इस दिन विवाहित महिलाएं वैवाहिक सुख और खुशी के लिए देवी की पूजा और अर्चना करती हैं.

इस वर्ष यह हरियाली तीज का त्यौहार आज के दिन अर्थात 11 अगस्त को मनाया जा रहा है और इसे रंगीन चूड़ियों, गीतों, मेहंदी, झूलों और स्वादिष्ट मिष्टानों और भोजन के साथ मनाया जाता है.

हरियाली तीज भारतीय संस्कृति में मनाई जाने वाली कुल तीन तीजों का एक हिस्सा है, जो सावन के महीने में विवाहित महिलाओं द्वारा मनाई जाती है. अन्य दो तीजें हरतालिका तीज और कजरी तीज हैं.

भारत के कुछ राज्यों में हरियाली तीज को सावन तीज भी कहा जाता है क्योंकि यह त्यौहार मानसून के मौसम में आता है. हरियाली तीज हमारे देश भारत में ऐसे समय का भी प्रतीक है जब भारतीय किसान अपनी फसल बोते हैं और सावन के महीने में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली छाई होती है.

वर्ष, 2021 में हरियाली तीज आज के दिन अर्थात 11 अगस्त 2021 को मनाई जा रही है. भारत में प्रचलित पंचांग के अनुसार तृतीया तिथि 10 अगस्त को शाम 6.05 बजे शुरू हुई और 11 अगस्त को शाम 4.53 बजे समाप्त होगी.

हरियाली तीज 2021: क्या आप जानते हैं?

हरियाली तीज देवी पार्वती और भगवान शिव को समर्पित है. यह शुभ त्यौहार शुक्ल पक्ष तृतीया को पड़ता है और आमतौर पर नाग पंचमी से दो दिन पहले आता है.

भारतीय संस्कृति में हरियाली तीज के त्यौहार का महत्त्व

हरियाली तीज भगवान शिव और पार्वती के मिलन का प्रतीक है, और हमारे देश की विवाहित महिलाएं वैवाहिक आनंद और खुशी के लिए देवी पार्वती की पूजा और अर्चना इस दिन करती हैं.

हरियाली तीज उत्सव

इस तीज के दौरान, विवाहित महिलाएं अपने माता-पिता के घर जाती हैं, नए कपड़े, चूड़ियां पहनती हैं और हरियाली तीज के त्यौहार के गीत, कथा या शिव और पार्वती की लोकगीत गाती हैं और बाग-बगीचों में अपनी सखी-सहेलियों के साथ मिलकर झूले झूलती हैं और खुशियां मनाती हैं.

बदले में, महिला के माता-पिता उसे 'सिंधरा' देते हैं. यह एक उपहार टोकरी है और इसमें मेंहदी, घर की मिठाई, चूड़ियां, कपड़े तथा अन्य उपहार होते हैं.

हरियाली तीज के खाद्य पदार्थ

पारंपरिक हरियाली तीज में, किसी भी अन्य भारतीय त्यौहार की तरह, अनेक मिठाइयां और कई किस्म के घेवर खाये और खिलाये जाते हैं. इस तीज के दौरान दी जाने वाली अन्य लोकप्रिय मिठाइयां - लड्डू, शक्कर पारा, बालूशाही और जलेबी हैं. इसके अलावा घर के बने अन्य मिष्टान और नमकीन खाद्य पदार्थ इस दिन सभी लोग आपस में मिलकर खाते और खिलाते हैं.

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Monthly Current Affairs PDF

  • Current Affairs PDF May 2023
  • Current Affairs PDF April 2023
  • Current Affairs PDF March 2023
  • Current Affairs PDF February 2023
  • Current Affairs PDF January 2023
  • Current Affairs PDF December 2022
View all

Monthly Current Affairs Quiz PDF

  • Current Affairs Quiz PDF May 2023
  • Current Affairs Quiz PDF April 2023
  • Current Affairs Quiz PDF March 2023
  • Current Affairs Quiz PDF February 2023
  • Current Affairs Quiz PDF January 2023
  • Current Affairs Quiz PDF December 2022
View all