Swiss Open 2022: PV Sindhu ने जीता महिला सिंगल्स का खिताब
Swiss Open 2022: टूर्नामेंट में अपना लगातार दूसरा फाइनल खेल रही दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने चौथी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की खिलाड़ी को 49 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-8 से हराया.

Swiss Open 2022: पीवी सिंधु ने हाल ही में स्विस ओपन 2022 (Swiss open 2022) के महिला एकल का खिताब जीत लिया है. टूर्नामेंट में अपना लगातार दूसरा फाइनल खेल रही दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने चौथी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की खिलाड़ी को 49 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-8 से हराया. पीवी सिंधु ने 49 मिनट में फाइनल अपने नाम किया. इस सीजन में यह उनका दूसरा महिला एकल खिताब है.
इस टूर्नामेंट में अपना लगातार दूसरा फाइनल खेल रही डबल ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु की यह 17 मुकाबलों में बुसानन पर 16वीं जीत थी. वे उनसे केवल एक बार साल 2019 हांगकांग ओपन में हारी है. पीवी सिंधु पिछले सत्र के फाइनल में रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गई थीं.
PV Sindhu beats Busanan Ongbamrungphan of Thailand by 21-16, 21-8 to claim the Swiss Open 2022 women's singles title.
— ANI (@ANI) March 27, 2022
(File photo) pic.twitter.com/pvQolIzhuZ
मुकाबला ऐसा रहा
पीवी सिंधु ने पहले गेम में 3-0 की बढ़त बना ली. बुसानन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोर 7-7 कर दिया. गेम अंतराल के समय पीवी सिंधु 11-9 से आगे थीं. इसके बाद पीवी सिंधु ने लगातार प्वाइंट्स लेकर चार गेम प्वाइंट्स हासिल किए. फिर बुसानन एक शॉट के वाइड होने पर पीवी सिंधु ने पहला गेम जीत लिया.
दूसरे गेम में पीवी सिंधु काफी आक्रामक होकर खेलीं, जिसका थाईलैंड खिलाड़ी के पास कोई जवाब नहीं था. पीवी सिंधु ने आसानी से दूसरा गेम जीतते हुए खिताब अपने नाम कर लिया.
Congratulations to @Pvsindhu1 on winning the Swiss Open 2022. Her accomplishments inspire the youth of India. Best wishes to her for her future endeavours.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2022
एचएस प्रणॉय पुरुष एकल के फाइनल में हारे
भारत के एचएस प्रणॉय को पुरुष एकल के फाइनल में हार झेलनी पड़ी. उन्हें इंडोनेशिया के जॉनाथन क्रिस्टी ने 21-12, 21-18 से हराया. एचएस प्रणय लंबे समय बाद फाइनल में पहुंचे थे लेकिन खिताबी मुकाबले में खेल के लेवल को ऊपर नहीं उठा पाए. एचएस प्रणय पांच साल बाद किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं. उन्होंने साल 2017 में यूएस ओपन जीता था.
साइना नेहवाल दूसरे राउंड में हारी
पीवी सिंधु ने इस साल जनवरी में लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 जीता था. सुपर 300 टूर्नामेंट विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) टूर कार्यक्रम का दूसरा सबसे निचला स्तर है. इससे पहले दो बार की चैंपियन साइना नेहवाल को दूसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा था. बता दें कि किदांबी श्रीकांत का सफर भी ज्यादा आगे नहीं बढ़ सका.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments