SRH vs RR IPL 2022: जानें कब, कहां और कैसे देखें राजस्थान और हैदराबाद के बीच लाइव मैच
SRH vs RR IPL 2022: इस सीजन हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन हैं. वहीं, राजस्थान टीम की कप्तान संजू सैमसन हैं. बता दें कि दोनों ही टीमें पिछले सीजन प्लेऑफ की रेस में पहुंच पाने में नाकाम रही थी.

SRH vs RR IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 5वें मुकाबले में राजस्थान टीम और हैदराबाद टीम इस सीजन अपने अभियान का आगाज करेंगी. इस सीजन हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन हैं. वहीं, राजस्थान टीम की कप्तान संजू सैमसन हैं.
बता दें कि दोनों ही टीमें पिछले सीजन प्लेऑफ की रेस में पहुंच पाने में नाकाम रही थी. ऐसे में दोनों टीमें इस बार जीत से आगाज करना चाहेंगी. इस सीजन में पुणे में यह पहला मैच खेला जाना हैं तथा ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले में मबजूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेगी.
यह मैच कब खेला जाएगा?
हैदराबाद और राजस्थान टीम के बीच IPL 2022 का 5वां मैच आज (29 मार्च 2022) को खेला जाएगा.
यह मैच कहां खेला जाएगा?
हैदराबाद और राजस्थान टीम के बीच IPL 2022 का 5वां मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जाएगा.
यह मैच कब शुरू होगा?
हैदराबाद और राजस्थान टीम के बीच IPL 2022 का 5वां मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. टॉस 7 बजे होगा.
मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
हैदराबाद और राजस्थान टीम के बीच होने वाले IPL 2022 के चौथे मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं.
मैच ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
हैदराबाद और राजस्थान टीम मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के साथ Disney+Hotstar पर देख सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11
केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन.
राजस्थान की संभावित प्लेइंग-11
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, जोस बटलर (विकेटकीपर), रियान पराग, जेम्स नीशम, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments