Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 17 सितंबर से 23 सितंबर 2023

Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से 19वें एशियाई खेल, क्रिकेट वर्ल्ड कप का गोल्डन टिकट, राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार, संविधान सदन आदि शामिल हैं.

Bagesh Yadav
Sep 23, 2023, 18:35 IST
टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से 19वें एशियाई खेल, क्रिकेट वर्ल्ड कप का गोल्डन टिकट, राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार, संविधान सदन आदि शामिल हैं.

चीन के हांगझू में 19वें एशियाई खेलों का आयोजन किया जा रहा है. इस बार भारत की नजरें अपने पिछले रिकॉर्ड को और बेहतर करने पर होगी. पिछले संस्करण में भारत ने कुल 70 पदक जीते थे. इस बार भारत की ओर से 655 एथलीट भाग ले रहे है. दरअसल इवेंट पिछले साल आयोजित किया जाना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था जिसका अब आयोजन किया जा रहा है. 19वें एशियाई खेलों का उद्घाटन 23 सितंबर को किया जायेगा, जिसमें पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन भारत के ध्वजवाहक होंगे.  

फर्श से अर्श पर पहुंचने की बात चेन्नई के फ़ूड डिलीवरी एक्जक्यूटिव लोकेश कुमार से बेहतर और कौन जान सकता है. इस लड़के की किस्मत मानों रातों रात चमक गयी हो. लोकेश कुमार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए एक इंटरननेशनल टीम के सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया गया है. 29 वर्षीय लोकेश कुमार जो चेन्नई में फूड डिलीवरी का काम करते थे 48 घंटे के अंदर उनका चयन नीदरलैंड के सपोर्ट-स्टाफ में बतौर नेट गेंदबाज के रूप में हो गया. अब वह आगामी विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाड़ियों को नेट प्रैक्टिस में मदद करेंगे. क्रिकेट के प्रति लोकेश की अटूट प्रतिबद्धता और इस असाधारण अवसर ने उनके क्रिकेट करियर में एक नया अध्याय खोल दिया है. 

3. जानें ODI Cricket World Cup 2023 का Golden Ticket क्यों है इतना खास?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले देश की जानी मानी हस्तियों को वर्ल्ड कप का गोल्डन टिकट दे रहे है. इस कड़ी में शाह ने सचिन तेंदुलकर, तमिल फिल्म आइकन रजनीकांत और मेगा स्टार अमिताभ बच्चन को गोल्डन टिकट सौंपे है. गोल्डन टिकट बीसीसीआई द्वारा दिया जा रहा है, इसके पीछे वर्ल्ड कप का प्रचार प्रसार मुख्य कारण है. इसके तहत गोल्डन टिकट वाले मेहमानों को मैच देखने के लिए आमंत्रित किया गया है साथ ही उन्हें वीआईपी सेवा भी प्रदान की जाएगी.   

4. कौन है भारतीय डिप्लोमेट पवन कुमार राय, जिन्हें कनाडा सरकार ने किया निष्कासित? 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर कनाडाई नागरिक और खालिस्तान से सम्बन्ध रखने वाले हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. इस घटना को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय राजनयिक पवन कुमार राय को निष्कासित कर दिया है. जिसके बाद से यह मुद्दा चर्चा में आ गया है. हालांकि भारत सरकार ने इन आरोपों का कड़े शब्दों में निंदा की है और इस हत्या में किसी भी प्रकार से शामिल होने की बात को नकारा है. भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कनाडा के एक राजनयिक को भी देश से निकाल दिया है. 

5. पद्म अवार्ड्स के तर्ज पर शुरू हुआ 'Rashtriya Vigyan Puraskar'

भारत सरकार ने पद्म अवार्ड के तर्ज पर विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए एक नया सेट तैयार किया है जिसे राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार (Rashtriya Vigyan Puraskar) का नाम दिया गया है. केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि अब वैज्ञानिकों को चार श्रेणियों विज्ञान रत्न, विज्ञान श्री, विज्ञान युवा-शांति स्वरूप भटनागर और विज्ञान टीम के तहत राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार का उद्देश्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी और प्रौद्योगिकी के नेतृत्व वाले नवाचार के विभिन्न क्षेत्रों में वैज्ञानिकों, प्रौद्योगिकीविदों के उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देना है.

6. UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में शामिल हुए भारत के दो स्थल, संख्या बढ़कर हुई 42 

यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट लिस्ट में भारत के दो और एतिहासिक स्थल शामिल हो गया है. हाल ही में जारी नई लिस्ट में शांतिनिकेतन, पश्चिम बंगाल का प्रसिद्ध स्थल जहां कवि रवींद्रनाथ टैगोर ने एक सदी पहले विश्वभारती का निर्माण किया था, को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट लिस्ट में शामिल किया गया है. साथ ही कर्नाटक स्थित ‘होयसल के पवित्र मंदिर समूह’ बेलूर, हलेबिड और सोमनाथपुरा के होयसल मंदिरों को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है. यूनेस्को के अनुसार, विश्व धरोहर समिति का विस्तारित 45वां सत्र 10 से 25 सितंबर तक रियाद (सऊदी अरब) में आयोजित किया जा रहा है. 16 सितंबर से नए नामों को इस लिस्ट में जोड़ा जा रहा है.    

7. Whatsapp Business Flows: वॉट्सऐप ने भारत में लॉन्च किया फ्लोज़

वॉट्सऐप (Whatsapp) ने चैनल्स फीचर्स के बाद, अपने बिजनेस यूजर्स के लिए एक नया फीचर वॉट्सऐप बिजनेस फ्लोज (Whatsapp Business Flows) लांच कर दिया है. इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अब बिजनेस मेन्यू, बुकिंग सहित अन्य सुविधाओं का उपयोग कर सकते है. अब बिजनेस यूजर्स सीधे चैट की मदद से किसी भी प्रकार का आर्डर, बुकिंग शॉपिंग आदि सुविधाओं का आनंद ले सकते है. साथ ही बिज़नेस जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ नए कस्टमाइज फॉर्म वाले फीचर जोड़ दिए है.     

8. 'संविधान सदन' क्या है? पीएम मोदी ने क्यों किया इस नए नाम का जिक्र?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन जाने से पहले पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में अपना आखिरी भाषण दिया. अपने संबोधन में उन्होंने पुराने संसद भवन के लिए एक नया नाम सुझाया उन्होंने कहा कि हम नए संसद भवन में जा रहे है लेकिन पुराने भवन की गरिमा कभी भी कम नहीं होनी चाहिए. उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि यदि आप सभी सहमति दे तो इस पुराने भवन को भविष्य में 'संविधान सदन' के नाम से जाना जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस पुराने भवन को 'पुराना संसद भवन' कहकर छोड़ नहीं सकते है.     

9. एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम के मैच कब और कहां देखें लाइव

भारत की महिला और पुरुष क्रिकेट टीमें चीन के हांगझू में 2022 एशियाई खेलों में भाग ले रही है. भारत ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए टीम की घोषणा कर दी है. क्रिकेट को पहली बार 2010 में गुआंगज़ौ में खेले गए एशियाई खेलों में शामिल किया गया था. चीन के हांगझू में 2022 एशियाई खेलों का आयोजन किया जा रहा है. यह 19 सितंबर से शुरू होकर 7 अक्टूबर को समाप्त होगा. भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें भी इस साल हांगझू में स्वर्ण पदक जीतने के लिए भिड़ेंगी.

10. वर्ल्ड कप 2023 का एंथम सॉन्ग रिलीज़ यहां देखें हाइलाइट्स

भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 का एंथम सॉन्ग रिलीज़ कर दिया गया है जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार था. वर्ल्ड कप 2023 के आयोजकों ने इस मेगा टूर्नामेंट का थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है जिसके बोल दिल जश्न बोले (Dil Jashn Bole) है. इस एंथम सॉन्ग को संगीतकार प्रीतम ने तैयार किया है. 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में यह मेगा इवेंट आयोजित किया जायेगा जिसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित रणवीर सिंह और प्रतिष्ठित बॉलीवुड संगीतकार प्रीतम के सहयोग से बनाया गया यह एंथम प्रशंसकों को अब तक के सबसे बड़े क्रिकेट विश्व कप की यात्रा पर ले जाता है.

इसे भी पढ़ें:

Current affairs quiz in hindi: 22 सितंबर 2023-बुकर पुरस्कार 2023

Current Affairs Hindi One Liners: 22 सितम्बर 2023-पीएम किसान एआई-चैटबॉट

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Monthly Current Affairs PDF

  • Current Affairs PDF July 2023
  • Current Affairs PDF August 2023
  • Current Affairs PDF September 2023
  • Current Affairs PDF October 2023
  • Current Affairs PDF November 2023
  • Current Affairs PDF December 2023
View all

Trending Categories

Latest Education News

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
Accept