Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 20 अगस्त से 26 अगस्त 2023- नेशनल स्पेस डे

Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से चंद्रयान-3 मिशन, आदित्य-L1 मिशन, ब्रिक्स में शामिल हुए 6 नए देश, नेशनल स्पेस डे आदि शामिल हैं.

Bagesh Yadav
Aug 26, 2023, 19:14 IST
 टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से चंद्रयान-3 मिशन, आदित्य-L1 मिशन, ब्रिक्स में शामिल हुए 6 नए देश, नेशनल स्पेस डे आदि शामिल हैं.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 मिशन के विक्रम लैंडर को सफलतापूर्वक उतारकर इतिहास रच दिया. साथ ही 23 अगस्त के इस एतिहासिक दिन को 'नेशनल स्पेस डे' के रूप में मनाने की भी घोषणा कर दी गयी है. इसरो अब यहीं नहीं रुकने वाला नहीं है चांद फतह के बाद अब सूर्य मिशन को लांच करने की तैयारी की जा रही है. उत्साह से लबरेज राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी अगले महीने आदित्य-एल1 मिशन को लांच करने जा रहा है. इस मिशन का उद्देश्य सूर्य के बाहरी वातावरण का अध्ययन करना है.   

भारत के चंद्रयान-3 मिशन के विक्रम लैंडर के चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने का जश्न भारत सहित पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. विक्रम लैंडर की सफल लैंडिंग के साथ भारत दक्षिणी ध्रुव पर दस्तक देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. साथ ही भारत चंद्रमा पर लैंडिंग करने वाला दुनिया का चौथा देश भी बन गया है. इससे पहले अमेरिका, रूस और चीन ऐसा कर चुके है. भारत के इस सफल प्रयास में भारत के कई वैज्ञानिकों का योगदान है. आज हम इनमें से ही एक युवा साइंटिस्ट भरत की कहानी बताने जा रहे है जिन्होंने जीवन में आने वाली हर चुनौती का सामना करते हुए इसरो तक पहुंचे है. 

3. अफगानिस्तान के गुरुबाज ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, बाबर को भी छोड़ा पीछे 

अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में एक शानदार शतकीय पारी खेल कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. गुरबाज दुनिया के ऐसे पहले विकेटकीपर बन गए हैं, जिन्होंने पुरुष वनडे इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 150 रनों की शतकीय पारी खेली है. इसके साथ ही उन्होंने एम एस धोनी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.   

4. जानें भारत के युवा ग्रैंडमास्टर R. Praggnanandhaa के बारें में 5 रोचक बातें

विश्व नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन और 18 वर्षीय युवा ग्रैंडमास्टर आर. प्रग्गनानंद के बीच शतरंज विश्व कप फाइनल के पहले दो मुकाबले ड्रा रहे. दोनों मास्टरमाइंड टाई-ब्रेकर मुकाबले में फिर से आमने-सामने होंगे. शतरंज विश्व कप 2023 में प्रग्गनानंद के पास विश्वनाथन आनंद के बाद यह टाइटल जीतने का सुनहरा मौका है. 24 अगस्त को बाकू, अज़रबैजान में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. जबकि विश्व नंबर 3 फैबियानो कारूआना ने तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में निजात अबासोव को हराया.       

5. New Members of BRICS: कौन से 6 नए देश ब्रिक्स ग्रुप में हुए शामिल, जानें 

New Members of BRICS: ब्रिक्स देशों का शिखर सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित की गयी. इस सम्मेलन में 6 नए सदस्य देशों को ब्रिक्स में पूर्ण मेम्बर के रूप में आमंत्रित किया गया है. ये नए देश जनवरी 2024 से ब्रिक्स के नए सदस्य बन जायेंगे. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा बैठक के बाद बताया कि ब्रिक्स समूह ने अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को नए पूर्ण मेम्बर के रूप में आमंत्रित किया है. 

6. कौन थे वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोजिन जिनकी रूस में प्लेन क्रैश में हुई मौत?

रूस की प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप (Wagner group) के प्रमुख येवगेनी प्रिगोजिन (Yevgeny Prigozhin) की रूस में एक विमान दुर्घटना में मौत हो गयी है. रूसी विमानन अधिकारियों ने पुष्टि की है कि विमान, एम्ब्रेयर लिगेसी, मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग के बीच उड़ान भर रहा था जो मॉस्को के उत्तर में टावर क्षेत्र में क्रैश हो गया. वहीं वैगनर से जुड़े टेलीग्राम चैनल ग्रे ज़ोन ने बताया है कि प्लेन को रुसी सेना ने मार गिराया है. हालांकि उन्होंने इसके कोई सबूत नहीं दिए. इस क्रैश में येवगेनी प्रिगोजिन सहित 10 अन्य लोगों की भी मौत हो गयी है. येवगेनी प्रिगोजिन को रुसी राष्ट्रपति पुतिन का विरोधी माना जाता था. उन्हें बेलारूस में रहने का आदेश दे दिया गया था.

7. चांद के दक्षिणी ध्रुव पर दस्तक देनें वाला दुनिया का पहला देश बना भारत

भारत का महत्वाकांक्षी स्पेस मिशन अब चांद पर पहुंच गया है. Chandrayaan-3 चंद्रमा की ऑर्बिट में पांचवें और अंतिम फेज को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. इसके साथ ही चंद्रयान-3 चंद्रमा की सतह पर लैंड कर गया है. इसरो ने चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर को भी उसी क्षेत्र में उतरने के लिए भेजा गया था, जहां अब चंद्रयान 3 ने सॉफ्ट लैंडिग की. भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला पहला देश बन गया है. 11 अगस्त को रूस द्वारा लॉन्च किया गया लूना-25 चांद पर लैंड नहीं कर पाया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रूस भी चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने की तैयारी कर रहा था.  

8. इसरो के Chandrayaan-3 मिशन के पीछे किन बड़े वैज्ञानिकों का है हाथ, जानें

भारत और दुनिया चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक लैंडिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, जिसकी लैंडिंग 23 ​​अगस्त की शाम को होने वाली है. अंतरिक्ष यान ने सभी कक्षा और डीबूस्टिंग एक्सरसाइज को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. चंद्रयान-3 का अब मुख्य उद्देश्य चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग की है जिसके लिए इसरो के सभी साइंटिस्ट अपनी-अपनी भूमिकाओं में लगे हुए है. 

9. क्या है रोमियो-जूलियट कानून जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगी है राय

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने चर्चा में आये रोमियो-जूलियट कानून पर केंद्र सरकार से अपनी राय मांगी है. कोर्ट ने भारत में सहमति से किशोरों के यौन संबंध को अपराध की श्रेणी से बाहर रखने वाले इस रोमियो-जूलियट कानून के आवेदन के बाद यह कदम उठाया है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में रोमियो-जूलियट कानून को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई है. ऐसा लगता है कि आने वाले समय में भारत में 18 साल से कम उम्र के लड़के-लड़कियों के बीच सहमति से सेक्स को वैध माना जा सकता है.    

10. प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी सांख्यिकीविद् सीआर राव का निधन, जानें उनकी उपलब्धियों के बारें में 

प्रख्यात सांख्यिकीविदों में से एक प्रोफेसर कल्यम्पुडी राधाकृष्ण राव (Calyampudi Radhakrishna Rao) का निधन हो गया है. उन्हें सीआर राव के नाम से भी जाना जाता था. सीआर राव 102 वर्ष के थे और अमेरिका में रहते थे. उन्होंने व्यवसाय से चिकित्सा, मानव विज्ञान से अर्थशास्त्र तक के अध्ययन के क्षेत्र में क्रांति ला दी थी. उन्हें सांख्यिकी में 2023 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस अवार्ड को इस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार के बराबर की मान्यता है. 

इसे भी पढ़ें:

Delhi G20 summit: ट्रैफिक रूट होंगे डायवर्ट, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, अडवांस में जान लें अन्य सभी जानकारी

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Monthly Current Affairs PDF

  • Current Affairs PDF July 2023
  • Current Affairs PDF August 2023
  • Current Affairs PDF September 2023
  • Current Affairs PDF October 2023
  • Current Affairs PDF November 2023
  • Current Affairs PDF December 2023
View all

Related Stories

Trending Categories

Latest Education News

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
Accept