Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 20 नवम्बर से 26 नवम्बर 2022
Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से नए इलेक्शन कमिश्नर, 'नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स'-2022, इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल-अग्नि -3, अरुणाचल प्रदेश के पहले ग्रीनफील्ड एअरपोर्ट आदि शामिल हैं.

Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से नए इलेक्शन कमिश्नर, 'नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स'-2022, इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल-अग्नि -3, अरुणाचल प्रदेश के पहले ग्रीनफील्ड एअरपोर्ट आदि शामिल हैं.
1. फॉर्मर आईएएस ऑफिसर अरुण गोयल बने नए इलेक्शन कमिश्नर
फॉर्मर आईएएस ऑफिसर अरुण गोयल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है. केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय ने प्रेस रिलीज़ के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है. इलेक्शन कमिश्नर का यह पद 15 मई से रिक्त था. तत्कालीन चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के चीफ इलेक्शन कमिश्नर बनने के बाद से इस पद पर कोई नियुक्ति नहीं हुई थी.
2. 'नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स'-2022 में भारत 61 वें स्थान पर
भारत 'नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स-2022 में 61 वां स्थान हासिल किया है. यह इंडेक्स विश्व की 131 अर्थव्यवस्थाओं के नेटवर्क-आधारित रेडीनेस परिदृश्य को दर्शाता है. इस रिपोर्ट को वाशिंगटन डीसी स्थित पोर्टुलान्स इंस्टीट्यूट (Portulans Institute) द्वारा तैयार किया गया है. इसमे टेक्नोलॉजी, गवर्नेंस सहित 58 वेरिएबल को कवर करने वाले प्रभाव को शामिल किया गया है.
3. चिरंजीवी को 'इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ़ द इयर' चुना गया
गोवा में आयोजित हो रहे 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (IFFI) के उद्घाटन समारोह के दौरान मेगास्टार चिरंजीवी को 'इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ़ द इयर' चुना गया है. पीएम मोदी ने इस सम्मान के लिए चिरंजीवी को ट्वीट के माध्यम से बधाई दी थी. चिरंजीवी मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा के एक मेगा स्टार है. चिरंजीवी ने अपने करियर में 150 से अधिक फिल्मों में एक्टिंग की है.
4. 'इंडो-ऑस्ट्रेलिया फ्री ट्रेड एग्रीमेंट' को, ऑस्ट्रेलियाई संसद की मंजूरी
भारत और ऑस्ट्रेलिया अब जल्द ही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लागू करने वाले है. हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई संसद ने इसको मंजूरी दे दी है. भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट' पर संसद की मंजूरी के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बनीस ने एक ट्वीट के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी थी. इसकी मदद से भारत के 6,000 से अधिक व्यापक क्षेत्रों के लिए ऑस्ट्रेलियाई बाजार पूर्ण रूप से खुल जाएगी.
5. पूर्णिमा देवी बर्मन को मिला यूएन का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार
भारत की पूर्णिमा देवी बर्मन यूएन के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार चैंपियंस ऑफ़ द अर्थ 2022 से सम्मानित किया गया है. डॉ पूर्णिमा को एंटरप्रेन्योरियल विजन श्रेणी में यह अवार्ड मिला है. पूर्णिमा देवी बर्मन जो हरगिला आर्मी (Hargila Army) का नेतृत्व करती हैं, जो ग्रेटर एडजुटेंट स्टॉर्क (Greater Adjutant Stork) को विलुप्त होने से बचाने के लिए समर्पित मूवमेंट है.
6. खालिद जावेद को मिला साहित्य का जेसीबी पुरस्कार-2022
उर्दू राइटर खालिद जावेद को उनकी पुस्तक 'द पैराडाइज ऑफ फूड' (The Paradise of Food) के लिए साहित्य का पांचवां जेसीबी पुरस्कार मिला है. 'द पैराडाइज ऑफ फूड' पहली उर्दू पुस्तक है जिसे यह अवार्ड मिला है. यह अवार्ड समारोह नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. यह पुस्तक मूल रूप से उर्दू में वर्ष 2014 में 'नेमत खाना' (Ne’mat Khana) नाम से पब्लिश हुई थी.
7. ‘तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड्स’ 2021 की घोषणा
खेल मंत्रालय ने हाल ही में वर्ष 2021 के ‘तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड्स की घोषणा की है. इस अवार्ड के विजेताओं को एक छोटी प्रतिमा, सर्टिफिकेट और 15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी. यह अवार्ड लैंड एडवेंचर, वाटर एडवेंचर, एयर एडवेंचर और लाइफ टाइम अचीवमेंट की चार कैटेगरी में प्रदान किया जायेगा. इस अवार्ड की स्थापना 1993-1994 में की गयी थी.
8. लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर होंगे पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख
पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख (COAS) के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को नियुक्त किया गया है. लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को जनरल कमर जावेद बाजवा का फेवरेट माना जाता है. उनका कार्यकाल 3 वर्षो का होगा. वर्तमान में वह सेना में क्वार्टरमास्टर जनरल के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है. वह 25 अक्टूबर 2018 से 16 जून 2019 तक आईएसआई के 23वें महानिदेशक के रूप में कार्य किया है.
9. भारत ने इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल-अग्नि -3 का किया सफल परीक्षण
भारत ने एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड से इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल-अग्नि -3 की एक और सफल टेस्टिंग की है. यह टेस्टिंग, सामरिक बल कमांड के तहत एक रेगुलर रूटीन यूजर ट्रेनिंग लांच था. अग्नि-3, भारत अग्नि सीरीज की एक परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल है. जिसकी मारक क्षमता 3000 किमी से अधिक है.यह मिसाइल में दो फेज वाला इंजन लगा है जो सॉलिड फ्यूल से चलता है.
10. अरुणाचल प्रदेश के पहले ग्रीनफील्ड एअरपोर्ट का उद्घाटन
पीएम मोदी ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के पहले ग्रीनफील्ड एअरपोर्ट, डोनी पोलो हवाई अड्डा (Donyi Polo Airport) को राष्ट्र को समर्पित किया. पीएम मोदी ने ही इस ग्रीनफ़ील्ड एअरपोर्ट की आधारशिला फरवरी 2019 में रखी थी. 'डोनी' का अर्थ सूर्य और 'पोलो' का अर्थ है चंद्रमा है. इसके निर्माण में 640 करोड़ रुपये की लागत आई है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS