Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 22 जनवरी से 28 जनवरी 2023

Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से भारत की पहली नेजल कोविड-19 वैक्सीन, न्यूजीलैंड के 41वें प्रधानमंत्री, भारत का पहला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’ आदि शामिल हैं.

Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi
Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi

Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से भारत की पहली नेजल कोविड-19 वैक्सीन, न्यूजीलैंड के 41वें प्रधानमंत्री, भारत का पहला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’ आदि शामिल हैं.

1. आईसीसी अवार्ड्स 2022 के सभी विजेताओं की लिस्ट जारी

आईसीसी ने वर्ष 2022 के सभी अवार्ड्स विजेताओं की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बाबर आज़म ने मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर और मेन्स वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता. इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर नैट साइवर  (Nat Sciver) को महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर और महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. रिचर्ड इलिंगवर्थ (Richard Illingworth) को अंपायर ऑफ द ईयर चुना गया है. रिचर्ड ने यह अवार्ड 2019 में भी जीता था. भारत की रेणुका सिंह को आईसीसी  इमर्जिंग वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है.

2. भारत की पहली नेजल कोविड-19 वैक्सीन हुई लॉन्च

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेन्द्र सिंह ने भारत की पहली नेजल कोविड-19 वैक्सीन iNCOVACC को लांच किया. यह देश की पहली नेज़ल कोविड-19 वैक्सीन है इसका निर्माण भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने किया है. इस नेजल वैक्सीन की कीमत प्राइवेट हॉस्पिटल में ₹800+टैक्स जबकि केंद्र व राज्य सरकारों के लिए इसकी कीमत ₹325 रखी गयी है. इसका निर्माण हैदराबाद स्थित वैक्सीन डेवलपर भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (BBIL) द्वारा किया गया है. यह एक विषम बूस्टर खुराक (Heterologous booster dose) नेजल वैक्सीन है. इसका मतलब यह है कि जो लोग पहले कोविशील्ड या कोवाक्सिन टीके लगवा चुके है, वे iNCOVACC वैक्सीन को बूस्टर डोज के रुप में इस्तेमाल कर सकते है.   

3. क्रिस हिपकिंस बने न्यूजीलैंड के 41वें प्रधानमंत्री

न्यूजीलैंड के 41वें प्रधानमंत्री के रूप में क्रिस हिपकिंस (Chris Hipkins) ने शपथ ली है. वह न्यूजीलैंड की पॉलिटिक्स के एक कद्दावर नेता है. हाल ही में न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने अपने इस्तीफे की घोषणा की थी. हिपकिंस के साथ कार्मेल सेपुलोनी (Carmel Sepuloni) ने उप प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है. क्रिस हिपकिंस पीएम पद पर इस वर्ष के अक्टूबर महीने तक रहेंगे जिसके बाद देश में आम चुनाव प्रस्तावित है. क्रिस हिपकिंस पहली बार वर्ष 2008 में रेमुताका (Remutaka) से सांसद बने थे. वह नवंबर 2020 में कोविड-19 की देखरेख के लिए मंत्री के रूप में नियुक्त हुए थे. वह 2008 से लगातार रेमुताका से सांसद चुने जा रहे है. वर्ष 1952 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच द्विपक्षीय संबंध स्थापित हुए थे.

4. फिल्म RRR का सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ ऑस्कर 2023 के लिए हुआ नॉमिनेट

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' का सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट हुआ है. भारत की फिल्मों ने 95वें एकेडमी अवार्ड्स में 3 नामांकन प्राप्त किये है. आरआरआर के 'नाटू नाटू' के अलावा ऑल दैट ब्रीथ्स (All That Breathes) और द एलिफेंट व्हिस्परर्स (The Elephant Whisperers) को भी ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन मिला है. डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स', डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट कैटेगरी (Documentary Short Subject category) में नॉमिनेट हुई है. इस फिल्म का निर्देशन कार्तिकी गोंजाल्विस ने किया है. ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री "द लास्ट शो" (The Last Show) को इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन नहीं मिला.   

5. विक्रम देव दत्त बने डीजीसीए के अगले प्रमुख

केन्द्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सीनियर आईएएस ऑफिसर विक्रम देव दत्त (Vikram Dev Dutt) को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के अगले डायरेक्टर जनरल (DG) के रूप नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. विक्रम देव दत्त वर्तमान में एअर इंडिया असेट्स होल्डिंग लिमिटेड (AIAHL) के सीएमडी के रूप में कार्यरत हैं. दत्त 28 फरवरी 2023 को, DGCA के डायरेक्टर जनरल अरुण कुमार के रिटायर होने के बाद पदभार ग्रहण करेंगे. विक्रम देव दत्त 'AGMUT' (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के 1993 बैच के IAS अधिकारी हैं. नागर विमानन महानिदेशालय नागरिक उड्डयन (Civil Aviation) के लिए भारत में मुख्य नियामक निकाय है.

6. भारत के पहले स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’ की हुई सफल टेस्टिंग

भारत के पहले स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’ की सफल टेस्टिंग की गयी है. यह स्वदेशी रूप से विकसित भारत का पहला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसकी सफल टेस्टिंग केंद्रीय शिक्षा धर्मेन्द्र प्रधान और केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव संयुक्त रूप से स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम BharOS की टेस्टिंग की. यह एंड्रॉयड या IOS के सामान ही एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसका विकास IIT मद्रास की इनक्यूबेटेड फर्म JandK ऑपरेशंस प्राइवेट लिमिटेड (जंडकोप्स) द्वारा किया गया है. इस शुरुआत को भारत में आत्मनिर्भर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के पीएम मोदी के विजन को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

7. परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखे गए अंडमान और निकोबार के 21 द्वीपों के नाम 

पीएम मोदी ने पराक्रम दिवस के अवसर पर अण्‍डमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर कर दिया है. पीएम मोदी आज वर्चुअल माध्यम से अण्‍डमान और निकोबार द्वीप समूह इन बड़े द्वीपों का नामकरण किया है. पीएम मोदी ने साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप पर बनाए जाने वाले नेताजी राष्‍ट्रीय स्‍मारक (National Memorial) के प्रतिरूप का भी उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने वर्ष 2018 में अपनी अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की यात्रा के दौरान, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्मान और उनकी स्मृति में रॉस आइलैंड का नाम उनके नाम पर कर दिया था. इस नामकरण कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे.   

8. कलवारी श्रेणी की सबमरीन वागीर नौसेना में हुई शामिल

प्रोजेक्ट 75 के तहत कलवारी श्रेणी की पांचवीं पनडुब्बी वागीर (Vagir) को आज भारतीय नौसेना में शामिल कर दिया गया. पनडुब्बी वागीर के कमीशन के कार्यक्रम के चीफ गेस्ट एडमिरल आर हरि कुमार थे उनकी उपस्थिति में वागीर को नौसेना में शामिल किया गया. INS वागीर को एक नए रूप में 12 नवंबर 2020 को लांच किया गया था. यह सबमरीन एंटी सबमरीन वॉर, ख़ुफ़िया सूचना जुटाने, सर्विलांस और समुद्र में माइन बिछाने आदि में सक्षम है. आईएनएस वागीर, डीजल इलेक्ट्रिक क्लास की सबमरीन है जिसकी अधिकतम गति 37 किलोमीटर प्रतिघंटे की है. वागीर का इतिहास भारतीय नौसेना में काफी पुराना है. इसे सबसे पहले 01 नवंबर 1973 को कमीशन किया गया था. वागीर को 07 जनवरी 2001 को सेवामुक्त कर दिया गया था.

9. केंद्र ने चराइदेव मैदाम को वर्ल्ड हेरिटेज साइट के लिए नॉमिनेट किया

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की है कि केंद्र सरकार ने असम के चराइदेव मैदाम (Charaideo Maidam) को विश्व धरोहर स्थल (World Heritage site) के रूप में नामित करने के लिए यूनेस्को को एक प्रस्ताव भेजेगा. असम का यह चराइदेव मैदाम असम के पुराने राजवंश अहोम साम्राज्य से सम्बंधित है. इसकी स्थापना चाओ लुंग सिउ-का-फा ने (Chao Lung Siu-Ka-Pha) ने 1253 में की थी. चराइदेव, अहोम राजवंश की टीले वाली दफ़न प्रणाली (Mound burial system) के रूप में जाना जाता है. भारत में वर्तमान में कुल 40 यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स है जिसमें 32 कल्चरल साइट्स, 07 नेचुरल साइट्स और 01 मिक्स्ड साइट शामिल है.  

10. दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को भारत स्थानांतरित किया जायेगा

भारत में चीतों की संख्या को बढ़ाने के उद्देश्य से भारत और साउथ अफ्रीका ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है. इसके तहत मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में 12 चीतों को लाया जायेगा. इससे पहले कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आठ चीतों को स्थानांतरित किया गया था. निया भर में लगभग चीतों की संख्या 7,000 है. इनकी अधिकांश संख्या अफ़्रीकी महाद्वीप में पाई जाती है. भारत में चीतों को आखिरी बार 1948 में देखा गया था. 1948 में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के साल के जंगलों में आखिरी चीते की मौत हो गयी थी. इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) की रेड लिस्ट में इसे अधिसूचित किया गया है.  

इसे भी पढ़े:

Current Affairs Hindi One Liners: 27 जनवरी 2023 - ICC महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022, नेशनल लोजिस्टिक्स पोर्टल (मरीन)

Current Affairs Daily Hindi Quiz: 27 January 2023 - भारत की पहली इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन, आदित्य L1 प्रोजेक्ट, आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play