Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 01 फ़रवरी 2023 – फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट, केंद्रीय बजट 2023-24, वित्त वर्ष 2023-24

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 01 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट, केंद्रीय बजट 2023-24 और वित्त वर्ष 2023-24 आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 01 February 2023
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 01 February 2023

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 01 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट, केंद्रीय बजट 2023-24 और वित्त वर्ष 2023-24 आदि शामिल हैं.

सबसे अमीर भारतीय बने मुकेश अंबानी फिर से

फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) फिर से भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है. अंबानी अब ग्लोबल लेवल पर अरबपतियों की टॉप टेन लिस्ट में 9वें स्थान पर आ गए है. उन्होंने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) को पीछे छोड़ दिया है. फोर्ब्स रियल-टाइम अरबपतियों (Forbes Real-time billionaire) की 2023 की सूची के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी 84.3 बिलियन अमरीकी डालर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर भारतीय बन गए है, जबकि गौतम अडानी अंबानी एक स्थान नीचे दसवें नंबर पर मौजूद हैं.

जानें बजट 2023 की मुख्य बातें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 01 फरवरी (बुधवार) को पांचवां बजट केंद्रीय बजट 2023 पेश किया. वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट 2023-24 का उद्देश्य वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भारतीय अर्थव्यवस्था का समग्र विकास करना है. वर्ष 2024 के आम चुनावों से पहले यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है. बजट को 'वार्षिक वित्तीय विवरण' के रूप में भी जाना जाता है.

आयकर में अब 7 लाख तक कोई टैक्स नहीं

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद में 2023 का केंद्रीय बजट पेश किया. वर्ष 2024 में आम चुनाव और इस साल के अंत में होने वाले प्रमुख राज्य चुनावों से पहले यह पूरे साल का आखिरी बजट है.  पिछले दो बजटों की तरह, केंद्रीय बजट 2023-24 भी पेपरलेस रूप में प्रस्तुत किया गया है. इस बजट में करदाताओं को भी राहत मिली है. वित्त मंत्री ने नई व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था में स्लैब की संख्या को घटाकर 5 करने और कर छूट की सीमा को बढ़ाकर ₹3 लाख करने के लिए प्रस्ताव दिया है. लीव एनकैशमेंट लिमिट पर टैक्स छूट के लिए ₹3 लाख की सीमा को बढ़ाकर ₹25 लाख किया गया है.

क्या है भारत का केंद्रीय बजट?

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट जल्द पेश होने वाला है. इस बजट को वित्त मंत्रालय और अन्य संबंधित मंत्रालय से परामर्श करके तैयार किया गया है. वर्ष 2023-24 के लिए बजट 1 फरवरी को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 के तहत प्रत्येक वित्तीय वर्ष (Financial Year) की शुरुआत से पहले केंद्र सरकार संसद में बजट पेश करती है. सरल भाषा में कहे तो बजट किसी वित्तीय वर्ष में देश का फाइनेंशियल लेखा-जोखा होता है. बजट को राष्ट्र के वार्षिक वित्तीय विवरण के रूप में भी जाना जाता है. वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग (बजट डिवीज़न) द्वारा इसे तैयार किया जाता है.

'अमृत उद्यान' किया गया मुगल गार्डन का नाम बदलकर

दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में बने सुंदर मुगल गार्डन का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' (Amrit Udyan) कर दिया गया है. राष्ट्रपति भवन की डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी नविका गुप्ता के अनुसार, देश में आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गार्डन को एक सामान्य नाम 'अमृत उद्यान' दे दिया है. वैसे नाम बदलने की परम्परा वर्षो से चली आ रही है. गौरतलब है कि सितंबर 2022 में केंद्र सरकार ने राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' कर दिया था.

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play