Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 02 फ़रवरी 2023 – प्रमिला जयपाल, अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, शुबमन गिल, लैब ग्रोन डायमंड्स

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 02 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से प्रमिला जयपाल, अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, शुबमन गिल और लैब ग्रोन डायमंड्स आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 02 February 2023
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 02 February 2023

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 02 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से प्रमिला जयपाल, अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, शुबमन गिल और लैब ग्रोन डायमंड्स आदि शामिल हैं.

RBI का डिजिटल पेमेंट इंडेक्स क्या है?

हाल ही में जारी हुए आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक का डिजिटल भुगतान सूचकांक (Digital Payments Index-DPI) सितंबर 2022 में मार्च के 349.30 के स्तर से बढ़कर 377.46 हो गया है. यह इंडेक्स देश भर में भुगतान के डिजिटलीकरण की सीमा को दर्शाता है. RBI ने हाल ही में एक प्रेस रिलीज़ की थी जिसमें कहा गया है कि डीपीआई सूचकांक देश भर में भुगतान बुनियादी ढांचे और भुगतान प्रदर्शन में महत्वपूर्ण वृद्धि से प्रेरित सभी मानकों में बढ़ोत्तरी हुई है.

प्रमिला जयपाल कौन है?

भारतीय-अमेरिकी प्रमिला जयपाल (Pramila Jayapal) को यूएस में इमिग्रेशन के लिए हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी के पैनल का रैंकिंग सदस्य नामित किया गया है. ज्यूडिशियरी कमेटी के पैनल के रैंकिंग सदस्य के लिए नामित होने वाली वह पहली दक्षिण एशियाई मूल की महिला बनी है. प्रमिला जयपाल भारतीय मूल की एक अमेरिकी राजनीतिज्ञ हैं जो 2017 से वाशिंगटन के 7वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से अमेरिकी प्रतिनिधि कर रही है. प्रमिला का जन्म 21 सितंबर, 1965 को तमिल नाडू के चेन्नई में हुआ था. उन्होंने अपना अधिकांश बचपन इंडोनेशिया और सिंगापुर में बिताया था.

क्यों लिया वापस अडानी ग्रुप ने 20,000 करोड़ का FPO

अडानी समूह की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने अपना 20,000 करोड़ रुपये का फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) रद्द कर दिया है. कंपनी ने बताया की शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. हाल ही में आई हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के कारण अडानी समूह की कंपनियों के बाजार मूल्य में $104 बिलियन का नुकसान हुआ है. हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में अदाणी समूह पर गलत तरीके से शेयरों में हेराफेरी और लेखा धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

सबसे युवा क्रिकेटर बने शुबमन तीनों फॉर्मैट में शतक जड़ने वाले

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे T20I मैच में भारतीय ओपनर बल्लेबाज़ शुबमन गिल ने शानदार शतक जड़ा इसके साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में शतक जड़ने वाले इतिहास के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए. अपने पहले T20I शतक के साथ शुबमन गिल ने 23 साल 146 दिन की उम्र में क्रिकेट के सभी फॉर्मैट में शतक जड़ने की उपलब्धि हासिल की. साथ ही वह T20I शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर भी बने हैं.

जानें लैब ग्रोन डायमंड्स क्या है?

अपने बजट भाषण के दौरान, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लैब में तैयार होने वाले हीरों (Lab Grown Diamonds) के विकास के लिए एक नई घोषणा की है. लैब ग्रोन डायमंड्स को, प्राकृतिक हीरों की विकास प्रक्रिया की नकल करने वाली स्पेशल टेक्नोलॉजी के माध्यम से लैब में तैयार किया जाता है. इसके निर्माण में उपयोग होने वाले सीड्स के रूप में अक्सर ग्रेफाइट का इस्तेमाल किया जाता है. ये पर्यावरण के अनुकूल हीरे होते है, जिनमें ऑप्टिकली और केमिकल रूप से प्राकृतिक हीरे के समान गुण होते हैं.

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play